Thursday, March 18, 2010

हथियारो के जखीरे सहित चार बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १८ मार्च २०१०- पुलिस महू द्वारा दिनांक १८ मार्च २०१० के प्रातः ७ बजे अवैध हथियारो के क्रय-विक्रय करने वाले गिरोह के चार सदस्यो को हथियारो के जखीरें के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को इन्दौर व इसके आसपास के इलाको मे अवैध हथियार सप्लाय की लगातार सूचनाऐं प्राप्त हो रही थी, इसी तारतम्य मे मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ लोग अवैध हथियार लेकर खरगोन से आकर महू मे रूके है, व टै्रन से इन्दौर जायेंगें इस सूचना पर पुलिस द्वारा घेराबन्दी कर बस स्टेण्ड महू पर इन्हे धरदबोचा, जिसमें वाहिद पिता मोहम्मद यासीन (३३) निवासी ३६ उदयपुरा बम्बई बाजार इन्दौर, मोहम्मद आरिफ पिता अब्दुल रसीद (३३) निवासी ८६ उदयपुरा बम्बई बाजार इन्दौर, गुलामनवी पिता गुलाम रसूल (४२) निवासी १२/२ बम्बई बाजार इन्दौर, तथा ऐजाज खान पिता सईद एहमद (३०) निवासी ९८ राजकुमार नगर थाना चन्दननगर इन्दौर, को पकडा। पुलिस ने इनके कब्जे से पॉच रिवाल्वर, चार पिस्टल, तीन देशी कट्टे, तथा १७ कारतूस बरामद किये है, सभी आरोपियो से हथियारो को कहां से लाये और किन-किन को बेचा जाना था, इस सन्दर्भ मे पूछताछ की जा रही है। ज्ञात हो कि गुलामनवी शातिर बदमाश है इसके विरूद्ध १० प्रकरण विचाराधीन है जिसमें मारपीट, बलवा, अपहरण, बम विस्फोट आदि पुलिस महू द्वारा सभी आरोपियो के विरूद्ध धारा २५/२७ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।     उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी महू दौलतसिह गुर्जर, सउनि आर.पी.एस.जादौन, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र, ब्रन्हानन्द, आरक्षक योगेन्द्र, मुकेश, परमानन्द, मुन्नालाल, विजय, केदार, मोहन, तथा ब्रजेश का सराहनीय योगदान रहा है।

No comments:

Post a Comment