इन्दौर- ५ मार्च २०१०-पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व) श्री मकरन्द देउस्कर ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व महेशचन्द्र जैन के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज पकंज पाण्डे के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी पलासिया अरविन्द खरे व उनकी टीम के सउनि आर.सी.एस.परिहार, प्रधान आरक्षक लोकेन्द्र, आरक्षक राममिलन, कृष्णकुमार, जितेन्द्र, मनीष, श्याम पटेल, लखन, रामलखन, रमेश, व भगवानसिह द्वारा अवैध कट्टो का व्यापार करने वाली गेंग का पर्दाफॉश करने वाले ६ आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से कट्टे बनाने का सामान भी बरामद किया है तथा पॉच हजार रूपये के इनामी बदमाश को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा इससे चार सोने की चैने भी बरामद की है। पुलिस पलासिया द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आज दिनांक ५ मार्च २०१० को शहर मे आपराधिक घटनाओं में आग्नेय शस्+त्रो की खरीद फरोख्त करने वालो पर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था , पुलिस द्वारा व कोबरा स्क्वॉड के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना खजराना का फरारी ५००० रूपये का ईनामी बदमाश अवैध देशी पिस्तोल लेकर घूमता है व अन्य बदमाशो के सम्पर्क मे भी है, उनके द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व महेशचन्द्र जैन, नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज पकंज पाण्डें व थाना प्रभारी पलासिया अरविन्द्र खरे के नेतृत्व में कोबरा स्क्वॉड व थाना पलासिया की टीम का गठन किया गया, अतिरिक्त पुलिस अधीखक महेशचन्द्र जैन द्वारा स्पष्ट बिफ्रिंग देकर कार्य निर्धारित किये गये, पुलिस टीम द्वारा धर्मेन्द्र भील केग्राम मेण्डल सिमरोल स्थित पहाडी पर बने निवास स्थान की घेराबन्दी की गई धर्मेन्द्र भील जैसे ही अलसुबह मोटर सायकल से अपने घर आया, वैसे ही पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया, धर्मेन्द्र भील के पास से एक देशी पिस्तोल व एक लोहे का फालिया मिला। आरोपी के ईनामी बदमाश व आग्नेय शस्त्र से लैस होने की सूचना के मध्येनजर रातभर से लगी पुलिस टीम ने हथियार सहित पकडने मे सफलता अर्जित की। पुलिस थाना पलासिया मे आरोपी धमर्ेैन्द्र भील को लाकर देशी पिस्टल के बारे मे पूछने पर सिकलीगर भीमसिह पिता अटलसिह से अवैध पिस्टल खरीदना बताया। पुलिस टीम द्वारा भीमसिह सिकलीगर के घर पर छापा मारा गया तो अवैध कट्टे बनाने का सामान व एक तैयार कट्टा पकडा गया। भीमसिह से पूछताछ पर चार अन्य लोगो को देशी कट्टा बेचना बताया, उसकी सूचना पर रोहित उर्फ मुंगीविजय गिरी ,कोमल ठाकुर, यशोवर्धन गुर्जर, से भी कट्टा जप्त कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी धर्मेन्द्र भील की हुलिया, प्रयुक्त मोटर सायकल का मिलान थाना पलासिया क्षैत्र मे घट रही चैन स्नेचिंग की घटनाओं से हो रहा था, पुलिस द्वारा धर्मेन्द्र भील से पूछताछ करने पर उसने अपने साथियों के साथ चैन स्नेचिंग की ६ वारदाते करना स्वीकार किया है, उसने कुछ चैने पंकज पिता गोपाल को बेचना बताई है, अभी तक चार चैने जप्त की जा चूकी है। पुलिस द्वारा पंकज पांचाल को भी लूट का माल खरीदने के आरोप मे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो से संघन पूछताछ की जा रही हैं तथा अभी इनसे और भी चैन स्नैचिंग की वारदातो का खुलासा होने की प्रबल सम्भावना है।
No comments:
Post a Comment