Wednesday, November 18, 2009

चैन लूटेरे गिरफ्तार

दो दर्जन चैन लूट करना कबूली,१२ मामलो में चार लाख की चेन का माल बरामद लूट में प्रयुक्त दो मोटर सायकलें जप्त लूट का माल खरीदने वाला भी गिरफ्तार
पुलिस थाना एमआयजी क्षैत्रान्तर्गत आये दिन, दिन मे चेन स्नेचिंग की वारदाते बढ रही थी जिसकी पतारसी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी व पुलिस अधीक्षक (पूर्व ) मकरन्द देउस्कर , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल व नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर अमरेन्द्रसिह के मार्गदर्शन मे थाना एमआयजी की टीम पतारसी मे लगाई गई थी। पुलिस की उक्त टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि खण्डवा तथा खरगोन के आरोपी थाना क्षैत्र मे चौकीदार के रूप मे निवास करते हैं तथा शहर मे विभिन्न थाना क्षैत्रो मे महिलाओं से चैन पिछले एक वर्ष से लूट कर रहे हैं इसी आधार पर गोपनीय रूप से निगरानी की गई और इसी आधार पर पुलिस ने तीन संदिग्ध पकडे, और पूछताछ की गई जिससे शहर के विभिन्न थाना क्षैत्रो में अभी तक पूछताछ मे २३ चैने लूट करना कबूली है, जिसमे थाना एमआयजी, लसूडिया, पलासिया,अन्नपूर्णा, एवं खजराना क्षैत्र की चैन लूट करना कबूल किया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये आरोपियो के नाम १- बबलू उर्फ रमेश बंजारा पिता श्यामलनाल बंजारा २७ हाल निवासी रामकृष्णबाग थाना एमआयजी मूल निवासी संजयनगर खण्डवा, २- पप्पू उर्फ राकेश पिता धरमा बंजारा २०, हाल निवासी धीरज नगर थाना खजराना तथा मूल निवासी मवासिया जिला खरगोन , ३- प्रदीप पिता कैलाश पगारे जाति बलाई १९ हाल निवासी स्वर्णबाग कालोनी थाना एमआयजी कालोनी इन्दौर मूल निवासी दिग्ठान थाना ठिकरी है। आरोपी बबलू उर्फ रमेश का चैन लूट करने का अपराधिक रिकार्ड विभिन्न थानो मे दर्ज है। तथा आरोपी पप्पू उर्फ राकेश तथा प्रदीप पगारे का मारपीट व झगडा करने का पूर्व रिकार्ड है। पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा उक्त आरोपियो से एक सिल्वर कलर की पल्सर मोटर सायकल एमपी०९/एलएन/७०४७, तथा एक हीरोहोण्डा पेशन एमनपी०९/एलए/३९२६ , जप्त कर ली गई हैं तथा एक याम्हा जिसे आरोपियो द्वारा बेचना बताया गया है। आरोपियो द्वारा घटना वारदात के समय गाडियों के नम्बर पर मिट्टी आदि से पोत दिया जाता था जिससे कि नम्बर कोई देख न सके। आरोपी अपना टारगेट महिलाओं को बनाते थे, तथा सुनसान सडको पर जहां भागने मे सहुलियत हो वहां से महिलाओं के गले से चैन ख्ीांचकर भाग जाते थे। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ मे उपरोक्त आरोपियो के दो अन्य साथी फरार है जिनकी पुलिस द्वारा सगरर्मी से तलाश की जा रही है,उक्त फरार आरोपियो के मिलने पर और भी वारदातो का खुलासा होने की प्रबल सम्भावना है, आरोपीगण अलग-अलग समूहों मे चैन लूटने की वारदाते करते थे, आरोपियो द्वारा उक्त लूटी गयी चेने आरोपी राजकुमार सोनी को बेचते थे, पुलिस ने राजकुमार सोनी को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा उपरोक्त तीनो आरोपियो के साथ चोरी का माल खरीदने वाले राजकुमार सोनी से भी पूछताछ की जा रही है, इनसे अभी और भी वारदातो का खुलासा होने की प्रबल सम्भावना है। चैन लूटेरो को गिरफ्तार करने मे थाना प्रभारी एमआयजी कालोनी मोहनसिह यादव, की टीम के उप निरीक्षक आर.के.सिह, आरक्षक शैलेन्द्रसिह, आरक्षक विनोद पटेल, देवेन्द्रसिह, तथा प्रवीण की विशेष भूमिका रही हैं । पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा उपरोक्त सभी आरोपियो को न्यायालय पेस कर इनका पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment