Wednesday, November 18, 2009

अवैध शराब सहित तीन गिरफ्तार

पुलिस द्वारा दिनांक १७ नवम्बर २००९ को विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत अवैध रूप से शराब बेचते हुए तीन लोगो को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से देशी शराब बरामद की । पुलिस सदरबाजार द्वारा दिनांक १७ नवम्बर २००९ को बक्षीबाग इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही मल्हारआश्रम इन्दौर निवासी गब्बूलाल पिता कृष्णराव (२३) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस हातोद द्वारा दिनांक १७ नवम्बर २००९ को ग्राम जमूडी हप्सी हातोद से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले रामलाल पिता जगन्नाथ (२५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २४ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस गोतमपुरा द्वारा दिनांक १७ नवम्बर २००९ को ग्राम गारीकुलाला से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले हरीराम पिता दौलाजी (४०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १८ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित तीन गिरफ्तार
पुलिस द्वारा दिनांक १७ नवम्बर २००९ को शहर व देहात के विभिन्न थाना क्षैत्रो में अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए तीन लोगो को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से दो चाकू व एक देशी रिवाल्वर बरामद की । पुलिस परदेशीपुरा द्वारा दिनांक १७ नवम्बर २००९ को परदेशीपुरा इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही डमरू उस्ताद चौराहा के रहने वाले सुनील पिता फूलसिह (२५) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया। पुलिस लसूडिया द्वारा दिनांक १७ नवम्बर २००९ को सेन्ट्रज इण्डिया कालेज के सामने इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही यही बजरंगनगर इन्दौर निवासी सुमित पिता रमेश अग्रवाल (२४) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक देशी कट्टा बरामद किया। पुलिस गोतमपुरा द्वारा दिनांक १७ नवम्बर २००९ को यही बस स्टेण्ड गोतमपुरा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही ग्राम खरसोदा निवासी पर्वतसिह पिता देवीसिह (२२) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment