इंदौर
- दिनांक 18 अगस्त 2021- शहर
की यातायात व्यवस्था को और बेहतर, सुरक्षित व सुगम बनाने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक शहर इंदौर श्री मनीष
कपूरिया एवं पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरविंद तिवारी के निर्देशन में इंदौर
पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे है।
इसी
अनुक्रम में आज दिनांक 15.08.2021 को अति पुलिस अधीक्षक यातायात श्री
अनिल पाटीदार के मार्गदर्शन में शहर में यातायात नियमों का पालन नही करने वाले
वाहन चालकों के विरूद्व विभिन्न धाराओं में चालानी कार्यवाही करायी गई, ताकि
सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगायी जा सके।
इंदौर
यातायात पुलिस की टीम द्वारा शहर में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिये अत्यधिक
यातायात दबाव वाले शहर के विभिन्न चौराहें- वहईट चर्च, पलासिया, गीता
भवन, रीगल, हुक्मचन्द
घण्टाघर, रीगल, विजयनगर, रेडिसन, पिपलियाहाना, नोलखा,भॅवरकुऑ, महूनाका
बड़ागणपति, गोपुर आदि प्रमुख चौराहों पर ऐसे वाहन
चालक जो यातायात नियमों का पालन नही करते पाये गये कुल 347 के
विरूद्व यातायात पुलिस व्दारा मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की
जाकर राशि 1,59,250/-रूपये समन शुल्क जमा किया गया। यातायात
नियमों का पालन नही करने वाले ऐसे दो पहिया वाहन -202, जीप/कार
-126, ऑटो रिक्षा-13, सिटी
वैन-2, बस/ट्रक-4, के
विरूद्व कार्यवाही की गई। इंदौर यातायात पुलिस व्दारा उपरोक्त कार्यवाही लगातार
जारी रहेगी।
सड़क
दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने हेतु यातायात पुलिस इन्दौर समस्त वाहन चालको से अपील
करती है की यातायात नियमों का पालन करे,सुरक्षित
चले, सुरक्षित रहें।
इंदौर
यातायात पुलिस व्दारा जनहित में जारी
No comments:
Post a Comment