·
आरोपी के कब्जे से 07
दोपहिया वाहन कीमत करीबन 4 लाख रुपये की बरामद
इंदौर दिनांक 22 अगस्त 2021 - इन्दौर शहर वाहन चोरी की वारदातो को रोकने एवं इनमें लिप्त आरोपियों की पतारसी कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर झोन, श्री हरिनारायणचारी मिश्र तथा पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री मनीष कपूरिया द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री आशुतोष बागरी एवं अति.पुलिस अधीक्षक जोन-1 (पूर्व) श्री जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री हरीश मोटवानी के द्वारा थाना प्रभारी तुकोगंज श्री कमलेश शर्मा एवं उनकी टीम को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश देकर लगाया।
उक्त निर्देशों पर कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना तुकोगंज पुलिस टीम के द्वारा थाना क्षेत्र स्थित व्यवसायिक क्षेत्र की पार्किंग, माँल की पार्किंग, सिल्वर माँल ,56 दुकान, तथा अन्य क्षेत्रो मे लगातार भ्रमण किया जाकर काफी सघनता व बारिकी से वाहन चैकिंग की जा रही है । दिनांक 22.08.2021 को थाना क्षेत्र में पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जंजीरवाला चौराहा अपना होटल के पास गली में सस्ते दामों में मोटर सायकल बेचने के लिये खडा है। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर त्वरित कार्यवाही की जाकर मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुंचे तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर मोटर सायकल हीरो स्पलेंडर प्रो क्रमांक MP09-QR-3374 सहित पकडा। जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम अनवर पिता हबीब खाँन उर्फ हबीब शाह उम्र 40 साल निवासी ग्राम बारोड मुण्डला थाना कुराबर जिला राजगढ ब्यावरा का होना बताया। जिससे मोटरसाइकिल के बारे में पूछने पर मोटर सायकल को अपोलो टावर की पार्किंग एम जी रोड इन्दौर से चोरी करना स्वीकार किया। जो उक्त मोटर सायकल थाना तुकोगंज के अपराध क्रमांक 441/2021 धारा 379 भादवि का मश्रुका होने से अभियुक्त से विधिवत जप्त किया जाकर आरोपी से पूछताछ की गयी । पूछताछ के दौरान आरोपी द्वारा इन्दौर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों (थाना राजेन्द्र नगर,थाना विजय नगर,थाना सराफा) व थाना हनुमानगंज भोपाल क्षेत्र से अन्य 4 मोटर सायकले एवं दो एक्टिवा चोरी करना स्वीकार किया गया। जो आरोपी से सभी 4 मोटर सायकले एवं 2 एक्टिवा सिलसिला क्रमांक 02/2021 धारा 41(1-4)102 जा फौ 379 भादवि में जप्त किया गया तथा आरोपी के विरुद्ध माननीय न्यायालय से जारी चोरी के तीन प्रकरणों में गिरफ्तारी वारंट में भी आरोपी को गिरफ्तार गया। बाद आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया जाकर थाना तुकोगंज के अपराध में पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया जो आरोपी से अन्य वाहन चोरी के संबंध में पूछताछ की जा रही है ।
उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी
तुकोगंज निरीक्षक कमलेश शर्मा व उनकी टीम के उपनिरीक्षक आरएल मिश्रा,कार्यवाहक
प्रआर 1969 शिवकुमार दीक्षित,कार्यवाहक प्रआर 1221
किशोर सांवलिया,कार्यवाहक प्रआर 1500 लोकेश गाथे,आर 2362
शैलेन्द्र चौहान,आर 3414 रामकृष्ण पटेल,आर 3635
अरुण शर्मा की अहम भूमिका रही ।
No comments:
Post a Comment