Saturday, August 21, 2021

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 48 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 21 अगस्त 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 20 अगस्त 2021 के सुबह से आज दिनांक 21 अगस्त 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 48 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया, जिसके अंतगर्त-

12 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 20 अगस्त 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 12 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


जुआं खेलतें हुए मिलें, 14 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 20 अगस्त 2021 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुगनीदेवी काॅलेज ग्राउंड इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलते ंहुए मिलें, राजेश, हेमंत, उमेश और गोपाल, रवि, आशिष, संदीप, राकेश, प्रकाश, अभिषेक पिता अशोक परिहार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 3600 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 20 अगस्त 2021 कांें 18.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोर्वधन पटेल के गोदाम के सामनें मांगलिया इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, देवकरण पिता बद्रीलाल, राजेश पिता धन्नालाल, अर्जुन पिता प्रेम सरगरा, मुकेश पिता छगनलाल सरगरा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1080 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित, 02 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 20 अगस्त 2021 कांें 01.35 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देवलीला गार्डन के सामनें भानगढ रोड इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, खिजराबाद ए जाकिर होटल खजराना निवासी नफीस शेख को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 20 अगस्त 2021 कांें 11.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुदामा नगर सर्विस रोड पर लक्ष्मण गौड गेट के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, जीत नगर थाना भंवरकुआ निवासी अजय ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध पिस्टल जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


No comments:

Post a Comment