Friday, July 16, 2021

o थाना चदंन नगर क्षेत्रांतर्गत संदिग्ध अवस्था मे मिली युवति के साथ हुई घटना का पर्दाफाश।

 

o      पुलिस टीम द्वारा आरोपी को छोटा उदय नगर गुजरात से पकडा।

 

 

दिनांक 16 जुलाई 2021 - दिनांक 04.07.2021 को थाना चंदन नगर क्षेत्र में 22-23 वर्षीय एक नवयुवती बदहवास हालात में मिली थी तथा उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं होने के कारण पूछताछ करने पर कुछ भी स्पष्ट नहीं बता पा रही थी। युवती की अवस्था को देखकर प्रथम दृष्ट्या यह आंशका प्रतीत हो रही थी कि उसकी इस अवस्था का किसी/किन्हीं असामाजिक तत्वों द्वारा लाभ उठाया गया है। प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों एवं महिला अधिकारियों द्वारा युवती की काउंसलिंग कर उसे मेडीकल परीक्षण हेतु भेजा तथा लगातार उससे बात कर घटनाक्रम का पता लगाने का प्रयास किया गया परन्तु कई घंटों की कोशिश के बाद भी युवती कुछ भी स्पष्ट नहीं बता पाई।

                युवती की मेडीकल रिपोर्ट एवं बदहवास अवस्था को देखते हुए थाना चंदन नगर पर धारा 376-डी, 511, 323 भादवि का शून्य पर कायम किया गया। चूँकि युवती की दिनांक 03.07.2021 की शाम 7 बजे के करीब थाना बेटमा पर गुमशुदगी कायम थी। अत युवती की गुमशुदगी शुमार कर थाना बेटमा पर मूल अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

                 प्रकरण की संवेदनशीलता एवं गंभीरता को देखते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री मनीष कपूरिया के द्वारा घटना की पतारसी कर, घटना का पर्दाफाश करनें के निर्देश दियें। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेशचंद्र जैन एवं अति. पुलिस अधीक्षक महू श्री पुनीत गेहलोद के मार्गदर्शन में एसडीओपी देपालपुर श्रीमति नीलम कन्नौज के द्वारा थाना प्रभारी बेटमा श्री संजय शर्मा के नेतृत्व में विवेचना टीम का गठन कर कार्यवाही करनें के लिए लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा 5 जुलाई से लगातार 13 जुलाई तक बेटमा से सागौर, बेटमा से चंदन नगर तक के रास्ते के दोनों और लगे प्रत्येक सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग चेक की। प्रत्येक पेट्रोल पम्प पर पूछताछ की और रोड़ किनारे लगे चाय पानी की दुकान/गुमटियों तथा सैकड़ों ऑटो रिक्शा वालों से पूछताछ की।

                 प्रकरण को गंभीरता से लेकर संयुक्त संचालक एफएसएल राऊ से अनुरोध कर प्राथमिकता के आधार पर जाँच करवाई गई। जॉच पर से वैज्ञानिक साक्ष्यों स्लाईड में सीमन की उपस्थिति पाई जाने पर संदेह से परे यह प्रमाणित हुआ कि युवती के साथ यौन दुराचार की घटना हुई है। जिस पर से प्रकरण में धारा 511 हटाई जाकर धारा 376(2) एल का इजाफा किया गया लगातार दिन - रात की मेहनत के पश्चात् नावदा पंथ पेट्रोल पम्प के पास लगे सीसीटीवी कैमरों में से एक कैमरे में युवती लेहगिंग व अंतवस्त्र उतरे हुए जाती हुई दिखती है। थोड़ी देर बाद ही एक आदमी बनियान पहने हुए युवती के पीछे जाते दिखता है। उस आदमी का पता करनें पर विजय गुप्ता पिता फूलचंद्र गुप्ता उम्र 24 वर्ष निवासी मूलत रू जौनपुर जो कि ड्राइवरी करता है एवं ड्राइवरी करते गुजरात की ओर ट्रक लेकर जाना पता चलने पर एक टीम गुजरात तरफ रवाना की गई। और संदेही ड्राइवर विजय को छोटा उदयपुर के पास से पकड़ा जाकर बेटमा लाकर पूछताछ की गई। लगातार कई घंटों की पूछताछ व उपलब्ध सीसीटीवी फुटेज के बाद आरोपी ने स्वीकार किया कि उसके द्वारा सड़क किनारे अकेली जा रही युवती के साथ बलात्कार किया गया है। पुलिस द्वारा संदेही विजय को आरोपी पाये जाने पर गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा प्रकरण को जघन्य चिन्हित अपराध की श्रेणी में लिया जाकर शीघ्र विवेचना पूर्ण कर चालान न्यायालय पेश किया जावेगा ।

                 पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर ( पश्चिम ) श्री महेश चंद जैन द्वारा इस सनसनीखेज अज्ञात अपराध का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम अति. पुलिस अधीक्षक महू श्री पुनीत गेहलोद एवं एसडीओपी देपालपुर श्रीमती नीलम कनौज को प्रशंसा पत्र तथा थाना प्रभारी बेटमा श्री संजय शर्मा, आर. 887 रवि तिवारी एवं उनकी टीम को रूपये 10000 ( दस हजार ) के नकद ईनाम से पुरस्कृत किया गया है ।

No comments:

Post a Comment