·
ड्रग्स माफियाओं पर इंदौर पुलिस द्वारा
की गयी सबसे बड़ी कार्यवाही पर किया, पूरी पुलिस टीम
को सम्मानित।
इंदौर - दिनांक 09 जुलाई 2021- माननीय मुख्यमंत्री महोदय श्री शिवराज सिंह चैहान के निर्देशानुसार पूरे मध्य प्रदेश में ड्रग्स माफियाओं के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत, इंदौर पुलिस ने दिनांक 05.01.2021 से लगातार कार्यवाही करते हुए एक बड़े ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ कर, देश की सबसे बड़ी कार्यवाही करते हुए अभी तक लगभग 71 करोड़ रूपयें कीमत की लगभग 71 किलो एमडी ड्रग्स जप्त कर, 33 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिससे अंतरराज्यीय ड्रग के बड़े रैकेट की कमर तोड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
इंदौर पुलिस की इस बड़ी कार्यवाही पर माननीय गृहमंत्री महोदय श्री नरोत्तम मिश्रा जी ने, आज दिनांक 09.07.21 को इंदौर प्रवास के दौरान, इंदौर पुलिस की कार्यप्रणाली की तारीफ करते हुए, इंदौर पुलिस को बधाई दी। साथ ही ड्रग्स माफियाओं पर उक्त बड़ी कार्यवाही करने पर, क्राईम ब्रांच के अति.पुलिस अधीक्षक श्री गुरूप्रसाद पाराशर सहित पूरी टीम को सम्मानित किया गया।
ज्ञातव्य है कि, मध्य प्रदेश राज्य मे अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूध्द कड़ी कार्यवाही करने हेतु माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार “आपरेशन प्रहार” अंतर्गत की जा रही कार्यवाही के तहत पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन इन्दौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र के कुशल मार्गदर्शन में इन्दौर पुलिस द्वारा दिनांक 05.01.2021 को ड्रग माफिया पर देश की सबसे बड़ी कार्यवाही करते हुए, तेलंगाना एवं म.प्र. के 5 तस्करों (1) दिनेश अग्रवाल 55 साल निवासी महालक्ष्मी नगर इंदौर (2) अक्षय उर्फ चीकू अग्रवाल निवासी महालक्ष्मी नगर इंदौर (3) चिमन अग्रवाल निवासी मंदसौर (4) वेद प्रकाश व्यास निवासी तिरूमालागिरी, हैदराबाद, तेलंगाना (5) मांगी बैंकटेश निवासी हैदराबाद को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब 70 करोड़ रूपए की 70 किलों एमडी ड्रग्स बरामद की गयी थी।
उक्त ड्रग माफिया के पूरे रैकेट को तोड़ने के लिये पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन श्री हरिनारायणचारी मिश्र के मार्गदर्शन में पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री मनीष कपूरिया व पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरविन्द तिवारी के दिशा-निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री गुरू प्रसाद पाराशर के नेतृत्व में पूरी क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा प्रकरण के मुख्य आरोपी वेद प्रकाश व्यास, जो कि अपनी हैदराबाद में स्थित मेडिकल की फैक्ट्री में एमडी ड्रग्स का निर्माण कर, इसकी तस्करी कर रहा था, उसके पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करते हुए प्रकरण में कड़ी से कड़ी मिलाते हुए 5 जनवरी से अभी तक इस गैंग से जुड़े कुल 33 आरोपीगणों की गिरफ्तारी की जा चुकी है, जिसमे अधिकाशंतः म.प्र. के बाहर गुजरात, नासिक, मुंबई, राजस्थान आदि राज्यों के है। पुलिस टीम ने प्रकरण में अब तक कुल 33 आरोपीगणों से लगभग 71 करोड़ रूपयें कीमत की कुल 70 किलों 740 ग्राम एमडी ड्रग्स तथा कुल 13,03,650 रूपयें नगदी, पांच कारें एवं 40 मोबाईल फोन बरामद किये गये है।
इन्दौर पुलिस द्वारा प्रकरण में पूरी गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ काम करते हुए निरंतर कार्यवाही की जा रही है, जिसमें उक्त गैंग के साथ शामिल अन्य लोगों की संलिप्तता पायी जाने पर उनके विरूद्ध भी उचित वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। इंदौर पुलिस इस नशें के कारोबार पर प्रहार करने के लिये हरसंभव प्रयास करेन के लिये पूरी तरह प्रतिबद्ध है, ताकि नशा रूपी नर्क के इस गर्त में जाने से हमारी युवा पीढ़ी को बचाया जा सके
No comments:
Post a Comment