Wednesday, July 21, 2021

मालवा मिल चौराहा के यातायात को व्यवस्थित करने हेतु किए जा रहे हैं, विशेष प्रयास।

  

इंदौर - दिनांक 21 जुलाई 2021- शहर की यातायात व्यवस्था को और बेहतर व सुगम बनाने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में इंदौर पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे है।

            इसी अनुक्रम में आज दिनांक 21.07.2021 को अति पुलिस अधीक्षक यातायात श्री अनिल पाटीदार के  मार्गदर्शन में  उप पुलिस अधीक्षक यातायात  श्री अजीत सिंह चौहान व उनकी टीम ने मालवा मिल चौराहे की ट्राफिक संबंधित समस्याओं के निदान हेतु वहां का निरीक्षण किया गया।   

            मालवा मिल चौराहा पर यातायात की समस्या लंबे समय से बनी हुई है। चौराहे पर ठेलो के अतिक्रमण एवं पाँच रास्तो से आने वाले यातायात के कारण अव्यवस्था बनी रहती है । यातायात को सुगम बनाने के लिये शीघ्र ही चौराहे पर यातायात यात्रिंकी के हिसाब से भी परिवर्तन किये जायेगे ।

            उक्त चौराहे पर लेफ्ट टर्न की व्यवस्था तथा जंजीर वाला तिराहा , राजकुमार ब्रिज एवं लेन्टर्न चौराहे से आने वाले सडको के डिवायडर आगे तक बढाए जायेगे । इसके अतिरिक्ति ट्रैफिक रोटरी की डिजायन मे भी परिवर्तन किया जाएगा । वर्तमान मे चौराहे पर स्टापर एवं ट्राफिक कोन के द्वारा डिवायडर एवं लेफ्ट टर्न बना कर ट्रायल रन किया जा रहा है। यातायात अवरुद्ध ना हो इसके लिए चौराहे पर ठेलो द्वारा किया गया अतिक्रमण शीघ्र हटाया जावेगा, जिसके लिए नगर निगम से भी समन्वय स्थापित किया जा रहा है। नगर निगम यातायात विभाग द्वारा शीघ्र उपरोक्तानुसार कार्य प्रारंभ किए जावेगे ।






No comments:

Post a Comment