·
आरोपी ने अपने अन्य साथी के साथ मिल कर दिया था
वारदात
को अंजाम।
·
आरोपी से सोने के आभूषण कीमती लगभग ₹50,000 के बरामद।
इंदौर
-दिनांक 24 जुलाई 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री मनीष
कपूरिया द्वारा शहर में चोरी की वारदातों की रोकधाम हेतू समुचित वैधानिक कार्यवाही
हेतु निर्देशित किया गया है। इसी परिप्रेक्ष्य में पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर
(पूर्व) आशुतोष बागरी के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर (पूर्व)
(जोन-2) राजेश रघुवंशी व नगर पुलिस अधीक्षक
अनुभाग खजराना अनिल सिंह राठौर के
मार्गदर्शन में थाना खजराना द्वारा नकबजन आरोपी को गिरफ्त में लेने मे सफलता
प्राप्त की गई।
घटना इस प्रकार हैं की दिनांक 20 जुलाई 2021 को फरियादी
राकेश पिता सुकेश साहा निवासी 01, केशव नगर खजराना इंदौर द्वारा थाना उपस्थित
होकर रिपोर्ट किया कि वह रेस्टोरेंट चलाता है तथा दिनांक 20 जुलाई 2021 के करीब सुबह
अपने परिवार के साथ घर पर ताला लगाकर उज्जैन गया था। परिवार के साथ उज्जैन से शाम
करीब 7:30
बजे आया तब देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है, घर के अंदर जाकर देखा तो घर का सामान
बिखरा हुआ मिला तथा अलमारी का ताला भी
टूटा हुआ मिला, सामान चेक किया तो घर के अंदर से सोने के आभूषण
कीमती लगभग 90,000 हजार रूपये के कोई अज्ञात बदमाश चोरी कर कर ले
गया। उक्त पर से धारा 454,380 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर अज्ञात
आरोपी की तलाश हेतु मुखबिर मामूर किए गए।
दिनांक
23
जुलाई 2021 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई थी स्टार चौराहा
पर एक व्यक्ति सोने के आभूषण बेचने की फिराक में खड़ा है। सूचना पर से उक्त
व्यक्ति को घेराबंदी कर गिरफ्त में लिया जिससे पूछताछ करते पहले तो आनाकानी करता
रहा, किंतु
पुलिस के आगे टिक ना सका, जिसके द्वारा अपना नाम साजिद पिता इस्लाम खान
उम्र 24
साल निवासी 985 कृष्ण बाग कॉलोनी विजय नगर इंदौर बताया तथा
उक्त चोरी अपने दोस्त गोलू नाइट्रा निवासी सुंदरनगर विजयनगर इन्दौर के साथ करना
स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से सोने की दो अंगूठी, सोने दो टॉप्स व
सोने की चार बालियां कीमती लगभग 50,000-/- बरामद की गई।
आरोपीगण नशे के
आदी है तथा अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी की है। प्रकरण में फरार आरोपी
गोलू नाइट्रा की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। आरोपी साजिद पिता इस्लाम खान के
विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही हैं। आरोपी से पूछताछ जारी अन्य घटना खुलासा
सम्भावित।
उक्त कार्यवाही
में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी खजराना दिनेश वर्मा,
उप
निरीक्षक हरिसिंह धार्वे व अन्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment