Sunday, June 6, 2021

दो पहिया वाहन चोरी करनें वाला आरोंपी पुलिस थाना महू की गिरफ्त में


o कुल 05 लाख रुपये कीमत की 06 मोटरसाईकिल जप्त

इन्दौर दिनांक 06 मई 2021 - पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री मनीष कपूरिया व पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेशचन्द जैन द्वारा दो पहिया वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगानें तथा इनमें लिप्त आरोपियों पतारसी कर धरपकड हेतू निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री पुनित गेहलोद द्वारा एस डी ओ पी महू श्री विनोद शर्मा को सम्पत्ति संबंधी अपराधो में प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त हुए है।

दिनाँक 04.06.2021 की मध्य रात्रि फरियादी शाहिद खान निवासी सात रास्ता महू की मोटरसाईकिल पल्सर एमपी 09 क्युई 1209 घर के सामनें से कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया है। जिसकी रिपोर्ट पर थाना महू पर अपराध क्रं 215/2021 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था। थाना प्रभारी महू निरीक्षक दिलीप पुरी के नेतृत्व में महू थाना पुलिस टीम गठित कि गई जिसनें लगातार महू शहर में स्थान बदल बदल कर चेकिंग की गई। किशनगंज चेकिंग पाईंट पर चेकिंग के दौरान उक्त वाहन को आरोपी 01. आकाश पिता दीपक वर्मा उम्र 18 साल निवासी बंगीचा न. 30 गुजरखेडा महू के पास देखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा गया। और आरोपी के पास से मोटरसाईकिल पल्सर एमपी 09 क्युई 1209 जप्त की गई तथा आरोपी से विस्तृत पुछताछ की गई जिसमे उसने अपने साथ एक अन्य साथी का भी होना बताया। जिसने मंहू शहर मे कई स्थानों से वाहन चोरी करना एवं उन वाहनो से घूमना बताया तथा जब उस वाहन को चलाते चलाते जिज्ञासा खत्म होने पर कही सुनसान इलाके में छोड देना व दूसरा नया वाहन चोरी कर उसका उपयोग करना बताया। आरोपी द्वारा शहर के अन्तर्गत कुल 06 मोटरसाईकिल चोरी की थी जिनकी कीमत लगभग 05 लाख रूपयें है। आरोपी आकाश को गिरफ्तार किया गया है जिसे माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा। घटना के विस्तृत विवरण निम्नानुसार है - 

1. दिनांक 04.06.2021 की रात्रि गोकुलगंज से मोटरसाईकल पल्सर 160 सीसी क्र. एम पी.09 व्हीसी 5635 चोरी की गई। जिसे चलाते समय पुलिस द्वारा पकडा गया । 

2. दिनांक 02.06.2021 की रात्रि फरियादी शाहीद खान निवासी सात रास्ता महू की मोटरसाईकल पल्सर 200 एनएस क्रमाँक एम पी09 क्यू ई 1203 को फरियादी के घर के बाहर सात रास्ता से चोरी की गई। जिसे थाना महू के अपराध क्र 215/2021 धारा 379 भादवि के तहत आरोपी द्वारा बताये जाने पर किशनगंज ब्रीज के नीचे से जप्त किया गया । 

3. दिनांक 02.06.2021 की रात्रि फरियादी शाहीद खान निवासी सात रास्ता महू के परिचित मुकेश वर्मा की मोटरसाईकल पेशन प्लस एम पी.09 एमएक्स 1427 को फरियादी के घर के बाहर सात रास्ता से चोरी की गई। जिसे थाना महू के अपराध क्र 215/2021 धारा 379 भादवि के तहत आरोपी द्वारा बताये जाने पर किशनगंज ब्रीज के नीचे से जप्त किया गया । 

4. दिनांक 12.05.2021 की रात्रि फरियादी ताह फिरोज शाह निवासी मेन स्ट्रीट महू की मोटरसाईकल बजाज पल्सर 200 सीसी क्रमाँक एमपी. 09 एनयू 0652 को आईडीबीआई् बैंक के सामनें से चोरी की गई। जिसे दो दिन चलाने के बाद शनि मंदिर के सामनें आँटा चक्की के पास रख दिया था ।  

5. दिनांक 16.05.2021 की रात्रि फरियादी संजय अग्रवाल निवासी सिमरोल रोड महू की मोटरसाईकल हीरो होण्डा स्प्लेडर क्रमाँक एम पी .09 एमपी.3812 को फरियादी के घर के सामनें से चोरी की गई । जिसे एक दिन चलाने के बाद दिनाँक 17.05.2021 को शनि मंदिर के सामनें रख दिया था । 

6. दिनांक 23.05.2021 की रात्रि फरियादी रुपेश चैधरी निवासी बगीचा नं 57 सिमरोल रोड महू की मोटरसाईकल बजाज डिस्कवर क्रमाँक एमपी. 09 एनआर 0589 को फरियादी के घर सामनें चोरी करते समय पुलिस गस्त मोबाईल आने पर वाहन छोडकर मौके से भाग गये थे। उक्त वाहन को पुलिस द्वारा पता तलाश कर फरियादी रुपेश चैधरी के सुपुर्द कि गई थी । 

 उक्त वाहन चोर अलग अलग वाहनों से घूमने की आदत के कारण रात्रि में वाहन चोरी करते है आरोपी आकाश दिन में शहर में घूमकर नये नये वाहन पसंद करता है व वाहन कि रेकी कर रात्रि में उसका साथी दोनो मिलकर उसे चोरी करने जाते है। स्पेशल चाबी से वाहन का लाँक खोलकर उसे डायरेक्ट कर स्टार्ट कर चोरी करते है। विगत दो माह से उक्त दोनो आरोपी महू में लगातार इस प्रकार की घटनायें कर रहे थे।  


उक्त वाहन चोरों द्वारा की गई अनेक वाहन चोरी का पर्दाफाश करने में थाना प्रभारी महू निरीक्षक दिलीप पुरी, उनि देवेश पाल, प्रआर 590 राकेश चैहान, प्रआर 553 विजय यादव,  प्रआर 2858 सज्जन सिह, आर 3937 शंकर, आर 1014 अलोक, आर 229 श्याम, आर 239 ब्रम्हानंद, आर 3757 धर्मेन्द्र, आर 3624 वसीम खान, का सराहनीय योगदान रहा है।

No comments:

Post a Comment