Wednesday, June 16, 2021

· अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले 2 आरोपी, पुलिस थाना रावजी बाजार की गिरफ्त मे ।

 

·        आरोपियों के कब्जे से कुल 54.6 ग्राम ब्राउन शुगर जप्त, जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय कीमत हैं लगभग 5 लाख रूपये।

·        आरोपियो से विस्तृत पूछताछ जारी, ब्राउन शुगर के सौदागरो का खुलासा संभावित ।

 

इन्दौर - दिनांक 16 जून 2021-  शहर में अवैध मादक पदार्थो वीडियो पर अंकुश लगाने के लिए, इनकी तस्करी करने वाले आरोपियो की धरपकड व आरोपियो के विरूद्ध विधि संगत आवश्यक कार्यवाही करने हेतु उप पुलिस महानिरीक्षक (शहर) इंदौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री महेशचंद जैन के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम जोन1) श्री राजेश व्यास व नगर पुलिस अधीक्षक श्री दिशेष अग्रवाल के निर्देशन मे थाना रावजी बाजार द्वारा अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर के साथ दो आरोपियो को गिरफ्त मे लिया गया है।

 

                पुलिस थाना रावजी बाजार को दिनांक 16 जून 2021 को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की दो व्यक्तियो नरसिंह मंदिर के पीछे नाले के किनारे के पास हरसिद्धी इंदौर मे अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की तस्करी करने के लिए खडे हैं। सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और वहां से दो संदिग्ध 1. सचिन उर्फ बजरंगा पिता राम सिंह मीणा उम्र 20 साल नि.दुले सिंह का मकान मोहन नगर आगर रोड़ उज्जैन तथा 2. सोनू उर्फ जला पिता तुलसीराम बोराड़े उम्र 28 साल नि.54/1 उर्दू स्कूल के पास मोती तबेला इंदौर को घेराबंदी कर पकड़ा। जिनकी विधिवत तलाशी लेते आरोपी सचिन के कब्जे से अवैध रूप से 29.4 ग्राम ब्राउन शुगर व आरोपी सोनू के कब्जे से अवैध रूप से 25.2 ग्राम ब्राउन शुगर कुल 54.6 ग्राम ब्राउन शुगर , जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 5 लाख रूपये हैं, जप्त की गई ।।

                उक्त पर से आरोपियो के विरुद्ध अपराध धारा 8/21 ndps act के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा आरोपियो के विरूद्ध विधिक कार्यवाही पूर्ण की गई । आरोपियो से बारीकी से पूछताछ जारी हैं, जिससे ब्राउन शुगर के अन्य सौदागरों  आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा रही हैं।

 

                उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रावजी बाजार श्रीमती सविता चौधरी,उप निरीक्षक ब्रजेश शर्मा, आर.395 विजय तिवारी,आर. 1609 मुकेश,आर.1677 आशीष किराडे,आर.676 धर्मेन्द्र पाठक,आर.2429 विनीत राजपूत,आर.770 तरसेम सिंह,आर.3709 जबर सिंह,आर.2421 विश्वेन्द्र सिंह व  राधेश्याम की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment