✓ आरोपी क्षेत्र के एक पैट्रोल पम्प को लूटने की बना रहे थे योजना।
✓ आरोपियो के कब्जे से, मिर्ची
पाउडर, चाकू, हथौड़ी, वायर
कटर, लोहे की रॉड व लोहे का पाइप जप्त किया।
इंदौर
दिनांक 10 जून 2021- पुलिस
उप महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा शहर में चोरी/नकबजनी, लूट/डकैती
आदि संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के
निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देश के
तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर पूर्व श्री आशुतोष बागरी व अति. पुलिस अधीक्षक
पूर्व जोन -2 श्री राजेश रघुवंशी के मार्गदर्शन में
कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना खजराना द्वारा थाना क्षेत्र में डकैती की योजना
बनाते हुए आरोपियों के एक गिरोह को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस
थाना खजराना को दिनांक 09-10 जून 2021 की
रात्रि में मुखबिर सूचना प्राप्त हुई थीं कि स्कीम नंबर 134
बैंक आफ इंडिया बैंक के पीछे गार्डन मे कुछ लीग बैठे हैं तथा पैट्रोल पम्प को
लूटने की बात कर रहे हैं। सूचना पर विश्वास कर तत्काल टीम गठित कर विधिवत घेराबंदी
कर 07
आरोपियों को पकड़ा गया।
गिरफ्तार आरोपी
1-दीपक
पिता संतोष चौधरी उम्र 20 साल निवासी 10
मुमताज बाग कॉलोनी इंदौर
2-दीपक
पिता प्रीतम सिमोलिया उम्र 20 साल निवासी आशा नगर खजराना इंदौर
3-विनोद
पिता राधेश्याम अंसारे उम्र 19 साल निवासी चित्रा नगर खजराना इंदौर
4-राजेंद्र
पिता राधेश्याम अंसारे उम्र 21 साल निवासी चित्र नगर खजराना इंदौर
5-संतोष
पिता दयाराम पाटिल उम्र 18 साल निवासी चित्रा नगर खजराना इंदौर
6-राजेंद्र
पिता हाउसीलाल पखते उम्र 24 साल निवासी अपोलो हॉस्पिटल के पास
विजय नगर इंदौर तथा
7-ऋषि
पिता हरेंद्र सिंह भदोरिया उम्र 18 साल निवासी तपेश्वरी बाग खजराना
इंदौर।
उक्त आरोपियों के विरुद्ध धारा 399,402
भादवि व 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध
कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई पूर्ण की गई तथा
आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी प्राप्त की जा रही हैं तथा आरोपियो से
अन्य घटनाओ के सम्बन्ध मे सख्ती से पूछताछ जारी हैं, जिनसे
अन्य खुलासा होना सम्भावित हैं।
उक्त
कार्यवाही में थाना प्रभारी खजराना दिनेश वर्मा, उप
निरीक्षक चैन सिंह चौहान, उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह यादव, प्रधान
आरक्षक राकेश शर्मा, प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र कुशवाह, आरक्षक
नितेश राय, आरक्षक प्रमोद त्रिपाठी, आरक्षक
राहुल व आरक्षण निखिल पटेल का सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment