Thursday, May 20, 2021

क्रॉईम ब्रांच एवं थाना अन्नपूर्णा इंदौर की संयुक्त कार्यवाही में ब्राउन शुगर तस्करी करने वाला अरोपी पुलिस की गिरफ्त में ।

 ▪️  आरोपी से ब्राउन शुगर जप्त ।

▪️  आरोपी राकेश उर्फ राका पूर्व में थाना राजेन्द्र नगर में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में पकड़ाया हैं ।

              

इंदौर दिनांक 20 मई 2021- पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री मनीष कपूरिया द्वारा शहर में मादक पदार्थ की तस्करी एवं इनकी गतिविधियों में संलिप्त  अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री महेशचंद जैन एवं पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अरविन्द तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा इंदौर शहर मे मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने एवं ऐसे आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया था। 


इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना अन्नपूर्णा क्षेत्र में मादक पदार्थ की तस्करी की जा रही हैं मुखबिर की सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना अन्नपूर्णा की संयुक्त टीम ने मुखबिर के बताये स्थान केशरबाग ब्रिज के निचे से घेराबंदी कर दबिश दी मुताबिक योजना के आरोपी राकेश उर्फ राका पिता सत्यनारायण कुशवाह उम्र 35 वर्ष निवासी- आई.पी.एस. स्कूल के पीछे मराठी मोहल्ला राजेन्द्र नगर इंदौर, को पकडा जिसके कब्जे से 5.67 ग्राम ब्राउन शुगर कीमती   करीबन 10000 /- रुपये की जप्त किया।

 आरोपी से संबंधित ब्राउन शुगर कहाँ से प्राप्त की एवं किस –किस को बेची जा रही हैं इस बात की पतारसी की जा रही हैं आरोपी के विरुद्घ थाना अन्नपूर्णा पर अपराध  क्रमांक 171/ 2021 धारा 8/21 एन.डी.पी.एस.एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । आरोपी राकेश पूर्व में भी थाना राजेन्द्र नगर में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में धराया है।

No comments:

Post a Comment