Saturday, May 22, 2021

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 725 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में

 


इन्दौर-दिनांक 22 मई 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक19 मई 2021 के सुबह से आज दिनांक 21 मई 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 725 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

03 आदतन 696 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 21 मई 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन 696 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110 व151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


जुआं खेलतें हुए मिलें, 07 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना मल्हारगंज दिनांक 21 मई 2021 कों 17.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जिन्सी हाट के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिले, 147/1 जनता कालोनी के पास निवासी ललीत पिता हीरालाल प्रजापत को पकडागया। पुलिस द्वारा इसने कब्जें से 260 नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।

पुलिस थाना हीरानगर दिनांक 21 मई 2021 कों 20.50 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आदिय गेटवे होटल के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिले,  17 एच रेल्वे कालोनी निवासी विशाल को पकडागया। पुलिस द्वारा इसने कब्जें से सट्टा उपकरण जप्त किये गये।

पुलिस थाना हीरानगर दिनांक 21 मई 2021 कों 17.10 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुल्लाखेडी रोड भेरु महाराज मंदिर के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिले, 15/15 नन्दानगर निवासी प्रभुनाथ जावरे और लोकरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसने कब्जें से 440 रुपयंे नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।

पुलिस थाना सांवेर दिनांक 21 मई 2021 कों 0.20 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देशी शराब की दुकान के पास ताश पत्ते के द्वारा हार जीत जुआं ख्ेालते हुऐ मिले, सांवेर निवासी अरुण सांेलकी, शारुक  को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसने कब्जें से 120 नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।



आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 16 आरोपी गिरफ्तार


पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 21 मई 2021  0.0 बजें मई 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कबीट मोहल्ला रुस्तम का बगीचा से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 400 रुस्तम का बगीचा को निवासी कुन्दन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें 18 क्वाटर अवैध शराब जप्तकी गई।

पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 21 मई 2021 कों, 0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शहीद पार्क सर्विस रोड के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 64 न्यू मालवीयनगर निवासी आकाश पिता नरेन्द्र और प्रशांत, विरेन्द्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 5880 रुपयें कीमत की 66 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 21 मई 2021 कों 21.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर धीरज नगर और खजराना के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें,  966 धीरज नगर निवासी राहुल काला और जगदीश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें सें 400 रुप्ये ंकीमत की 4 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना कनाडिया ंद्वारा कल दिनांक 21 मई 2021 कों 21.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भील मोहल्ला बिचैली मर्दान के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिले भील मोहल्ला बिचैली मर्दान निवासी प्रकाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 600ं कीमत की 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 21 मई 2021 कों 9.40 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गांेल चैराहा विकश होटल के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 10 वी विधुर नगर के द्वारकापुरी निवासी रचित और राजेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 11800 रुप्यंें की कीमत 110 क्वाटर ंअवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 21 मई 2021 कों 20.30 बजें ंमुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रतवी फाटा जंगल के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, लाल सिहं ,ईश्वर, सरदार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 2500 रुप्यें कीमत की 25 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 21 मई 2021 कों 19.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नैनोद मल्टी के इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, नैनोद मल्टी गांधीनगर निवासी अमन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 2000 रुपयंे कीमत की 19 क्वाटरअवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना किशंनगंज द्वारा कल दिनांक 21 मई 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कालका ढाबा के पास और अदिति विहार इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम लतवाडा निवासी शुभम और अरुण सोंलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 10200 रुपयें कीमत 120 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना जुनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 21 मई 2021 कों 21.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर  माणिकबाग के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, सोनू जाम्बेकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 2000 रूपयें कीमत की 20 पाव अवैध शराब जप्त की गई।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध हथियार सहित मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना  हीरानगर द्वारा कल दिनांक 21 मई 2021 कोंे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एक्सिस बैंक चैराहे के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, लक्की ,विशाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें अवैध छुरे जप्त किया गया।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 21 मई 2021 को 20.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 134 नं खजराना के पास अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, सुंदर बाग निवासी घनश्याम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।


पुलिस द्वाराआरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।




No comments:

Post a Comment