Thursday, April 8, 2021

o थाना लटेरी जिला विदिशा के हत्या के अपराध में फरार दो आरोपी क्रॉईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में।

 

o   करीब एक वर्ष से छीपकर काट रहे थे फरारी।

            

इन्दौर दिनांक 08 अप्रैल 2021 - शहर मे अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रण हेतु फरार एवं ईनामी आरोपियों की धरपकड कर, प्रभावी कार्यवाही करनें के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर शहर श्री मनीष कपुरिया द्वारा इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरविन्द तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा इंदौर शहर मे फरार एवं ईनामी आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु क्राइम ब्रांच की पुलिस टीमों को समुचित दिशा निर्देश देकर कार्यवाही के लिए लगाया।

                इस कडी में कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की पुलिस टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि नायता मुण्डला बायपास पर थाना लटेरी जिला विदिशा के अपराध क्रमांक 79/2020 धारा 294, 147, 148, 149, 342, 302 450, 299 भादवि एवं 25 आर्म्स एक्ट में फरार आरोपियान घुम रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम ने मुखबिर के बताये स्थान पर जाकर घेराबंदी कर मुताबिक योजना के आरोपी 01. राजे खां पिता इस्माईल खां उम्र 36 वर्ष नि. योगेश जैन का मकान आदिनाथ स्टेट नायता मुण्डला इंदौर स्थाई नि. ग्राम मलनिया पोस्ट सोनखेत थाना लटेरी जिला विदिशा, 02. अब्दूल रज्जाक उर्फ छोटू पिता  इस्माईल खां उम्र 23 वर्ष नि. योगेश जैन का मकान आदिनाथ स्टेट नायता मुण्डला इंदौर स्थाई नि. ग्राम मलनिया पोस्ट सोनखेत थाना लटेरी जिला विदिशा को पकडा जिनसे उक्त अपराध के संबंध में पूछताछ करते अपराध करना कबूल किया। घटना का सूक्ष्म विवरण इस प्रकार हैं कि घटना दिनांक 14.05.2020 के शाम करीब 06 से 07 बजे के बीच की हैं जिसमें फरियादी नवाब के भतीजे हसीन खां से आँख फोडने की पुरानी रंजीश को लेकर शहजाद खां व उसके साथी राजे खां, पप्पू खां, छोटू खां, अब्दूल रहमान उर्फ बल्ला, अब्दूल सलाम उर्फ बाबर, गुड्डू खा, बन्टी उर्फ शाकिर खां, मंगल खां गाली गलौच करने लगे हसीन खां द्वारा गाली गलौच करने से मना किया तो सभी आरोपियान एक मत होकर हसीन खां को लाठी डंडे से मारपीट करने लगा तथा हसीन खां को अपने घर ले जाकर भी मारपीट की। मारपीट मे आई चोटो के कारण हसीन खां की मृत्यु अस्तपताल मे हो गई। इस घटना पर थाना लटेरी में अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया। उक्त अपराध में अभी तक आरोपियान के साथीदरान 01. शहजाद पिता  इस्माईल खां उम्र 42 वर्ष नि. ग्राम मलनिया पोस्ट सोनखेत थाना लटेरी जिला विदिशा 02. अब्दूल रहमान उर्फ बल्ला पिता  इस्माईल खां उम्र 30 वर्ष नि सदर 03.अब्दूल सलाम उर्फ बाबर पिता  इस्माईल खां उम्र 28 वर्ष नि सदर 04. गुड्डू खा पिता  इस्माईल खां उम्र 20 वर्ष नि सदर एवं आरोपी राजे खां का भतीजा 05. बन्टी नि सदर गिरफ्तार किये जाकर न्यायायिक हिरासत में लटेरी जेल में बंद हैं। राजे खां एवं अब्दूल रज्जाक उर्फ छोटू का माननीय देवेन्द्र सोलंकी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रैणी  लटेरी जिला विदिशा (म.प्र.) के न्यायालय के आर.टी.ओ. 110/2020 धारा 294, 147, 148, 149, 342, 302 ,450, 299 भादवि एवं 25 आर्म्स एक्ट में दिनांक 30.09.2020 को जारी गिरफ्तारी वारन्ट होने एवं उक्त अपराध थाना लटेरी जिला विदिशा का होने से दोनो फरार आरोपियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना लटेरी जिला विदिशा के सुपुर्द किया गया हैं।

No comments:

Post a Comment