Friday, April 16, 2021

हत्या के प्रयास के मामले में फरार कुख्यात उद्दघोषित आरोपी, अवैध हथियार के सांथ क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में ।


▪️ क्राईम ब्रांच इंदौर व थाना परदेशीपुरा की संयुक्त कार्यवाही में धराया  एक वर्ष से फरार बदमाश।


▪️ आरोपी थाना परदेशीपुरा का हैं लिस्टेड बदमाश, जिसके विरूद्ध पूर्व मे 08 अपराध पंजीबद्ध हैं।


▪️ आरोपी के विरूद्ध 5000/- के ईनाम की थी उद्दघोषणा ।


इंदौर -दिनांक 15 अप्रैल 2021-पुलिस महानिरीक्षकइन्दौर जोन इन्दौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र  एवं  पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर,(शहर) श्री मनीष कपूरिया द्वारा फरार बदमाशो व जिलाबदर बदमाशों की धरपकड़ हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अरविन्द तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गुरूप्रसाद पाराशर द्वारा क्राईम ब्रांच की टीम को फरार तथा बदमाशो ,स्थायी वारंटियो एवं जिलाबदर बदमाशों के संबंध में सूचना संकलित कर उनकी धरपकड़ करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये। 


             इसी अनुक्रम में फरार बदमाशो , स्थाई वारण्टियों व जिलाबदर आरोपीयो की पतारसी के दौरान क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को मुखबीर से सूचना मिली थी कि थाना परदेशीपुरा क्षेत्र का एक फरार ईनामी बदमाश एम.आर.04 रोड से शिवाजीनगर जाने के लिये किसी वाहन का इन्तजार कर रहा है। जिसके पास अवैध हथियार है। जो एम.आर.04 रोड पुल के नीचे खडा है । मुखबीर की सूचना पर थाना परदेशीपुरा के पुलिस बल को साथ लेकर क्राईम ब्रांच की टीम ने संयुक्त घेराबंदी कर पकड़ा । आरोपी का नाम व पता पुछने पर उसने अपना नाम योगेश उर्फ योग्या पिता कैलाश दुधाड़े उम्र-34 वर्ष निवासी – वर्तमान में विद्यापेलेस कॉलोनी एरोड्रम इंदौर चिन्टु उर्फ चिन्ट्या का मकान  -स्थाई पता -49 शिवाजीनगर थाना परदेशीपुरा इंदौर का होना बताया । बदमाश योगेश उर्फ योग्या थाना परदेशीपुरा का सूचीबद्ध बदमाश होकर जिसके विरुध थाना परदेशीपुरा ,तुकोगंज में हत्या का प्रयास ,अवैध बसूली ,तोड़फोड ,मारपीट ,घर में घुसकर मारपीट करना, अवैध हथियार रखने के प्रकरण पंजीबध्द होकर माननीय न्यायालय में विचाराधीन है । जिस पर कुल 08 अपराध पंजीबध्द पाये गये है ।जो थाना परदेशीपुरा के अप.क्रं.349/20 धारा -307, 324, 327, 294, 506, 34 भादवि में करीबन 01 वर्ष से फरार है जिसकी गिरफ्तारी के भरसक प्रयास करने पर भी आरोपी गिरफ्तारी से अपनी उपस्थिति छुपा रहा था । जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक  (पूर्व)  इन्दौर ₹5000 का इनाम उदघोषित किया गया था। आरोपी को क्राइम ब्रांच इंदौर  व थाना परदेशीपुरा की टीम द्वारा पकड़ा गया । आरोपी के पास एक अवैध चाकू मिलने पर उसके विरुद्ध थाना परदेशीपुरा पर अपराध क्र. 272/21धारा 25 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई।

No comments:

Post a Comment