*आरोपी से अवैध शराब 15 पेटी कुल 153 वल्क लीटर कीमती 73620 रूपए जप्त ।
इंदौर दिनांक 08 अप्रेल 2021 पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर शहर श्री मनीष कपुरिया द्वारा शहर मे अवैध शराब व मादक पदार्थ संबंधी अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेश चंद्र जैन के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू श्री शशिकांत कनकने ,उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अजय वाजपेयी द्वारा थाना क्षेत्र मे अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने एवं ऐसे आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया था।
इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान सिमरोल पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम तिंछा का गौरव बलाई बेरछा गांव के जंगल मे अवैध शराब रखे हुए है मुखबिर की सूचना पर थानासिमरोल की टीम ने मुखबिर के बताये स्थान को घेराबंदी कर *आरोपीयों के कब्जे से 15 पेटी अवैध शराब सहित आरोपियांन 1. गौरव सोलंकी पिता कमल सोलंकी उम्र 25 साल नि ग्राम तिंछा 15 पेटी अवैध जिसमे 09 पेटी गोआ व्हिस्की 06 पेटी वास्को 60000 बियर केन कुल 153 वल्क लीटर कीमती 73620 रुपये की शराब को जप्त कर आरोपी गौरव को गिरफ्तार किया गया है ।पूछताछ मैं आरोपी गौरव ने सिमरोल निवासी निगरानी गुंडा ब्रजपाल बाथम से शराब खरीदना बताया गया जिसे मामले मे सहअभियुक्त बनाया गया है ।
मामले मे थाना सिमरोल पर दोनों आरोपियो पर अपराध क्रमांक क्र.128/21 धारा 34(2) म.प्र. आबकारी अधि.1915 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपीयों से पूछताछ की जा रही है।
कार्यवाही मैं थाना प्रभारी धर्मेन्द्र शिवहरे उपनिरी विकास ,asi संजीव तिबारी शर्मा ,आर रीतेश, आर कमल की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment