Sunday, April 11, 2021

· दिनदहाडे दुकानों के गल्ले से रूपये चोरी करने वाले दो बदमाश, पुलिस थाना एरोड्रम की गिरफ्त में ।

 

·        एक आरोपी थाना चंदन नगर इंदौर का निगरानी बदमाश होकर  उसके विरुद्ध दर्ज हैं एक दर्जन से अधिक अपराध।

·        आरोपियों से चोरी किये नगदी माल सहित कुल 35,000/- रूपये का मश्रुका बरामद।

 

इंदौर- दिनांक 11 अप्रैल 2021 - शहर में चोरी/ नकबजनी, आदि संपत्ति संबंधी अपराधों पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर शहर श्री मनीष कपूरिया द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेश चंद जैन वह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन 2 श्री प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना एवं द्वारा दुकान के गल्ले से रुपए चोरी करने वाले दो शातिर बदमाशों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।

दिनांक 10.04.2021 को  थाना एरोड्रम पर फरियादी राजेश रजानी साईकिल  दुकान कालानी नगर इंदौर,एवं  सचिन गोदरे  इंटर 18 क्लाथिंग दुकान अंजनी नगर इंदौर द्वारा स्वयं की दुकानों के गल्ले से रूपये एवं दुकान से कपड़े चोरी करने की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूध्द चोरी के प्रकरण पंजीबध्द कर अनुसंधान में लिये गये।

                 प्राप्त सीसीटीवी फुटेज के आधार पर टीम तैयार कर आसूचना-संकलन कार्य कराया गया जिसके फलस्वरूप मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कालानी नगर क्षेत्र में जिन दो दुकानों से बदमाशों ने गल्ले से रूपये एवं दुकान से कपड़े चोरी किये वह आरोपी विकास नगर चौराहे के पास खडे है सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर आरोपियों की घेराबंदी कर 1. रशीद उर्फ वशीर पिता मजीद खां उम्र 40 वर्ष निवासी 175 सेक्टर चंदन नगर इंदौर हाल गरीब नबाज कालौनी छोटा बागड़दा इंदौर 2. मुजफ्फर उर्फ मुज्जु पिता जब्बार शेख उम्र 35 वर्ष निवासी नंदन नगर इंदौर को पकडा जिनसे घटना के संबंध में पूछताछ करते जूर्म स्वीकार किये एवं चोरी किया नगदी कपडे कुल किमती 35,000/- का माल दोनों की निशादेही से बरामद कर बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

                दोनों बदमाशों के विरूध्द पूर्व के आपराधिक रिकार्ड है, एक बदमाश थाना चंदन नगर क्षेत्र का निगरानी बदमाश होकर उसके विरुद्ध एक दर्जन से अधिक अपराध दर्ज है तथा दूसरे पर भी दो अपराध पूर्व के दर्ज है।

                उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में निरीक्षक राहुल शर्मा, उनि. विजेन्द्र शर्मा, सउनि. ओमनारायण शुक्ला, प्रआर. निर्मल पाटील , आर. दीनदयाल शर्मा , आर. कृष्णा पटेल, आर. पवन पाण्डेय, आर. अरविन्द सिंह तोमर की सराहनीय भूमिका रही।




No comments:

Post a Comment