Tuesday, March 30, 2021

· सराफा थाना क्षेत्र में मंदिर में चोरी करने वाला आरोपी, पुलिस की गिरफ्त में।


·          आरोपी से चोरी किया गया छत्र व मुकुट बरामद

·          आरोपी ने चोरी किए मुकुट व छत्र को जमीन में गाड़ कर छुपा रखा था

 

इंदौर दिनांक 30 मार्च 2021 पुलिस थाना सराफा पर दिनांक 25/03 /2021 को जबरेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी जी द्वारा सूचना दी गई थीं कि रात में कोई अज्ञात व्यक्ति मंदिर के गेट का सरिया निकालकर मंदिर में से एक चांदी का छत्र तथा चांदी के दो मुकुट चोरी कर ले गया है। सूचना पर थाना सराफा में अपराध क्रमांक 50 / 21 धारा 457 380 का कायम कर विवेचना में लिया गया। उक्त घटना पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा त्वरित कार्रवाई कर आरोपी कि पतासाजी हेतु थाना प्रभारी सराफा सुनिल शर्मा व उनकी टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे।

विवेचना के दौरान थाना सराफा क्षेत्र में सभी चौराहों पर लगे हुए   सीसीटीवी कैमरों के फुटेज प्राप्त किए गए , जिसमें एक व्यक्ति मंदिर में जाते हुए तथा बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहा था। उसके आने तथा जाने के रूट्स को ट्रैक किया गया तथा संपूर्ण रूट के कैमरों को चेक कर उसके विभिन्न फोटोग्राफ तथा वीडियो प्राप्त किए गए व थाने के सभी कर्मचारियों को पतासाजी हेतु प्रदान किए गए। प्रकरण में श्रीमान पुलिस अधीक्षक  द्वारा भी ₹5000 के नगद इनाम की घोषणा की गई ।

इसी क्रम में थाने के जवानों द्वारा लगातार पूछताछ व पतासाजी कर आरोपी राजू पिता आसाराम बारे 23 साल निवासी पंधाना जिला खरगोन हाल निरंजनपुर झुग्गी देवास नाका इंदौर को अभिरक्षा में लिया तथा उससे पूछताछ की गई। पूछताछ के आधार पर मंदिर में से चोरी किया गया छत्र तथा मुकुट को उसके झुग्गी में से जप्त किया गया ।आरोपी द्वारा उक्त मशरूका को जमीन में गाड़ कर छुपा कर रखा गया था । आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

 

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना  के प्रधान आरक्षक नरेंद्र, प्रधान आरक्षक गजेंद्र, आरक्षक बलवंत, आरक्षक राकेश,  आरक्षक सुभाष, आरक्षक बलराम, आरक्षक दीपक यथा आरक्षक रोहित की महत्वपूर्ण व सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment