Sunday, March 14, 2021

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 108 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 14 मार्च 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 13 मार्च 2021 के सुबह से आज दिनांक 14 मार्च 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 108 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

16 आदतन व 25 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार


इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 13 मार्च 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 16 आदतन व 25 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


05 गैर जमानती 25 गिरफ्तारी एवं 71 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 13 मार्च 2021 को 05 गैर जमानती, 25 गिरफ्तारी एवं 71 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऐं/सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक 13 मार्च 2021 को 15.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राहुल गांधी नगर चैराहा लसुडिया इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 16/4 राहुल गांधी नगर इन्दौर निवासी कमल पिता धनसिंह सोलंकी को पकडा गया। इसके कब्जे संे 100 रुपयें नगदी एवं सट्टा उपकरणं जप्त किये गये।

पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 13 मार्च 2021 को 20.25 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जबरन कालोनी मरीमाता बगीचा सुलभ काम्पलेक्स के पास इन्दौर ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, अभिषेक, आनंद, शंकर, गोलु उर्फ योगेश को पकडा गया। इसके कब्जे संे 155 रुपयें नगदी एवं ताश पत्तें जप्त किये गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।




अवैध शराब सहित, 19 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 13 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पीयु 4 खाली मैदान विजय नगर और मेघदुत गार्डन सर्विस रोड इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 232 स्लाईस ई अरंय नगर स्कीम न 78 लसुडिया इन्दौर निवासी रितिक पिता संजय गोहदिया और एफ 2 श्रमिक निवास कालोनी विजय नगर निवासी आशीष पिता शिव रावत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1980 रूपयें कीमत की 4050 रूपयें कीमत की 45 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 13 मार्च 2021 को 19.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर केलोद काकड इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, केलोद काकड निवासी दीपक पिता प्रेमसिंह चैहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 500 रुपयें कीमत की 3 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 13 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, लालु उर्फ राहुल, शुभम, नितिन उर्फ गोलु, सन्नी उर्फ आकाश, महेंद्र, रोहित राजलवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 13 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, राुहल पिता गिरधारी चैहान, दिनेश पिता हरिप्रसाद, नितिन पिता राजु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 13 मार्च 2021 को 22.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पल्सीकर पेट्रोल पंप के पीछे वाली गली इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, गौरव सिकरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 4000 रूपयें कीमत की अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 13 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार फोरलेन रोड प्रिंस ढाबे के पास चैपाटी और मालविय नगर रेल्वे पटरी के पास इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, करोदिंया चैपाटी इन्दौर निवासी घनश्याम पिता मुन्नालाल और ग्राम उमरिया निवासी विरेंद्र उर्फ विक्की को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 13 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हसनाबाद फाटा देपालपुर इन्दौर रोड और बेटमा नाका इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, मोतीराम, नानु उर्फ जालमसिंह, इकाराम, करण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार


पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 13 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नया बसेरा आम रोड गांधीनगर और गोमटगिरी आम रोड इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, विकास और अखिलेश को पकडा गया। 

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध हथियार सहित, 11 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 13 मार्च 2021 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बीमा अस्पताल के सामने वाय एन रोड और बाल विनय मंदिर चैराहा आम रोड इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, सत्यम पिता अशोक वर्मा और संतोष सिंह पिता त्रिलोक सिंह राजपुत को पकडा गया। इसके कब्जें से पृथक- पृथक अवैध छुरा जप्त किया गया ।

पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 13 मार्च 2021 कांें 13.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर उज्जैन गेट सरवटे बस स्टेंड इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, पानी की टंकी के पास गणेश नगर इन्दौर निवासी महेंद्र उर्फ मयंक पिता पांडुरंग को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध तलवार जप्त की गई।

पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 13 मार्च 2021 कांें 21.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बगीचे के पास लाला का बगीचा इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 199/2 लाला का बगीचा इन्दौर निवासी राजु उर्फ विरेंद्र को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 13 मार्च 2021 कांें 15.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बजरंग बली मंदिर के पास स्कीम न 78 इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 27 सुपर सिंटी ज्ञानशिला इन्दौर निवासी महेंद्र को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 13 मार्च 2021 कांें 12.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कल्याण मिल नाका मेन रोड इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 399 कुलकर्णी का भट्टा निवासी मयंक को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।

पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 13 मार्च 2021 कांें 0.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आलिमार बंगलो के सामनें रोड इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, ओ 4 आदर्श मौलिक नगर इन्दौर निवासी निकेश यादव को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 13 मार्च 2021 कांें 10.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रंगवासा फाटा राऊ इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, सिंदोडा धार रोड इन्दौर निवासी मुकश को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 13 मार्च 2021 कांें 14.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेल्वे पटरी के पास सैफी नगर इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 61/9 नेहरू नगर निवासी आशीष परिहार को पकडा गया। इसके कब्जें से अवैध हथियार जप्त किया गया।

पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 13 मार्च 2021 कांें 22.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राधा गोविंद का बगीचा इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, राधा गोविंद का बगीचा इन्दौर निवासी रितिक वर्मा को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध तलवार जप्त की गई।

पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 13 मार्च 2021 कांें 16.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लाल बाग के पास केशरबाग रोड इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 32 नयापीठ इन्दौर निवासी मो अनस शेख को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


No comments:

Post a Comment