Sunday, February 28, 2021

★ भूमाफिया राजकुमार कुरील के सहयोगी समीर उर्फ चिकना व शादाब चंदनवाला को चंदन नगर पुलिस ने किया राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम ( एनएसए) के तहत निरूद्ध।



★ दोनों आरोपियों ने भूमाफिया राजकुमार कुरील के साथ मिलकर की थी प्लाटों की हेराफेरी।


 ★ बदमाश समीर के विरुद्ध इन्दौर शहर के विभिन्न थानों में  हत्या के प्रयास सहित पूर्व से 8 अपराध दर्ज हैं वहीं शादाब चंदनवाला के विरूद्ध धोखाधड़ी समेत आधा दर्जन अपराध दर्ज हैं* 

 

इंदौर -दिनांक 28 फरवरी 2021-  इन्दौर शहर में भूमाफियाओं व उनके सहयोगियों पर कार्यवाही हेतु श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक  इन्दौर ज़ोन इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र व श्रीमान उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री मनीष कपूरिया द्वारा प्रभावी कार्रवाई हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री महेश चंद जैन के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन 2 श्री प्रशांत चौबे व नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री बी पी एस परिहार के द्वारा थाना प्रभारी योगेश सिंह तोमर को निर्देशित किया गया था 

         इसी तारतम्य में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर द्वारा क्षेत्र के भूमाफिया राजकुमार कुरील के सहयोगी समीर उर्फ चिकना पिता मोहम्मद फारुख निवासी चंदन नगर व शादाब पिता इकबाल खान निवासी रानीपुरा इंदौर को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) की कार्यवाही के तहत गिरफ्तार किया गया है। 


बदमाश समीर उर्फ चिकना व शादाब चंदनवाला , भूमाफिया राजकुमार कुरील के साथ मिलकर थाना चंदन क्षेत्र में भोलेभाले लोगों के साथ प्लाट की हेराफेरी कर पैसे ऐंठते एवं फर्जी तरीके से नोटरी बनाकर प्लाट बेचते थे। बदमाश समीर के विरुद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने के उपरांत भी इसकी आपराधिक गतिविधियों में कमी नहीं आई तथा यह राजकुमार कुरील व सहयोगी शादाब के साथ मिलकर अवैध कार्यों में लिप्त रहा । अतः थाना चंदन नगर पुलिस ने भूमाफिया राजकुमार कुरील, बदमाश समीर उर्फ चिकना व शादाब चंदनवाला के विरुद्ध प्लाटों की हेराफेरी व फर्जी कागजात तैयार कर धोखाधड़ी करने के संबंध में प्रकरण पंजीबद्ध किया व समीर उर्फ चिकना तथा शादाब चंदनवाला के विरुद्ध  वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में रासुका की कार्रवाई हेतु प्रकरण जिला दंडाधिकारी महोदय इन्दौर  भेजा गया था, जिस पर से रा.सु.का के तहत निरुद्ध करने संबंधी आदेश पारित किया गया। जिस के पालन में पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा दोनों ही बदमाशों की सघनता से तलाश कर तत्काल गिरफ्तार कर निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल इंदौर में भेजा जा रहा है ।  


उक्त कार्यवाही में निरीक्षक योगेश सिंह तोमर, उनि करण सिंह सोलंकी, प्रआर राजभान, आरक्षक कमलेश चावड़ा , आर नरेन्द्र सिंह तोमर एवं आर विजय कटारे की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment