Friday, February 19, 2021

स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना की कार्यवाहियों के बेहतर क्रियान्वयन हेतु, स्कूलों के प्राचार्यो एवं पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन

 

इंदौर- दिनांक 19 फरवरी 2021- बच्चों में व्यक्तित्व के विकास व उन्हे मूल अधिकार एवं नैतिक कर्तव्यों के पालन साथ-साथ कानूनी प्रावधानों को ध्यान में रखते हुए अपने सामाजिक दायित्वों का पालन कर, एक अच्छे नागरिक बनाने के उद्देश्य से केंद्र एवं राज्य सरकार के निर्देशानुसार, जिलास्तर पर स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है।

                इसी परिपेक्ष्य में इस योजना के अंतर्गत वर्तमान सत्र हेतु इन्दौर पुलिस द्वारा शिक्षा विभाग के अधिकारियों व एसपीसी योजना के चयनित स्कूल के प्राचार्यों व पदाधिकारियों की एक बैठक का आयोजन आज दिनांक 19.02.2021 को पुलिस कंट्रोल रूम इन्दौर में किया गया। उक्त बैठक में स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना की जिला स्तरीय कमेटी के सदस्य पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इंदौर श्री अरविंद तिवारी की विशेष उपस्थिति में एसपीसी इन्दौर की नोडल अधिकारी व अति. पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इन्दौर श्रीमती मनीषा पाठक सोनी, प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी सहित जिला इन्दौर के चयनित शासकीय स्कूलों के प्राचार्य एवं पदाधिकारीगण उपस्थित रहें, जिन्होनें उक्त योजना के तहत वर्तमान सत्र में की जाने वाली विभिन्न कार्यवाही, आवंटित बजट का बेहतर उपयोग व बच्चों के प्रशिक्षण के सफल क्रियान्वयन आदि के संबंध में आवश्यक जानकारियां, विचार व सुझाव साझा किये गये।

                उक्त योजना तहत चयनित शासकीय स्कूलों के बच्चों को आंतरिक व बाह्य प्रशिक्षण को किस प्रकार और बेहतर व नवीन तरीकों से प्रदान किया जाये, इस हेतु चर्चा की गयी तथा बच्चों के सर्वागीण सामाजिक विकास हेतु, विभिन्न शिक्षाप्रद पुस्तकें भी संबंधित चयनित स्कूलों के पदाधिकारियो को दी गयी।

                इस अवसर पर अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय द्वारा एसपीसी के पिछले सत्र में अपनी रचनात्मक क्रिया-कलापों व उत्कृष्ट कार्यप्रणाली से बच्चों के प्रशिक्षण को और रोचक व बेहतर बनाने में विशेष भूमिका निभाने वाले स्कूल के पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।









No comments:

Post a Comment