Tuesday, February 9, 2021

महिला अपराधों पर आयोजित सेमिनार में, दिल्ली के प्रख्यात अधिवक्ता ने महिला अपराधों में पुलिस की कार्यप्रणाली व भूमिका पर दिये महत्वपूर्ण टिप्स

 

इंदौर - दिनांक 09 फरवरी 2021- महिलाओं के विरूद्ध घटित अपराधों की रोकथाम एवं महिला सुरक्षा व नारी सम्मान हेतु, समाज में एक सकारात्मक माहौल बनाने के उद्देश्य से, जन-जागरूकता अभियान सम्मान के अंतर्गत पुलिस उप महानिरीक्षक (शहर) इंदौर श्री मनीष कपूरिया के मार्गदर्शन में, आज दिनांक 09.02.21 को पुलिस कंट्रोल रूम में इन्दौर पुलिस अधिकारियों का महिला अपराधों की रोकथाम हेतु वर्तमान प्रावधानों, माननीय न्यायालय की गाइड लाइंस तथा इन अपराधों में पुलिस की बेहतर कार्यप्रणाली के लिये एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया।

            उक्त सेमिनार में विशेष वक्ता के रूप में विख्यात ट्रेनर/हाई कोर्ट व सुप्रीम कोर्ट के अनुभवी वरिष्ठ अधिवक्ता तथा महिला सेल दिल्ली और लीगल एड पेनल में सीनियर एडवोकेट श्री बृजेश ओबेरॉय ने उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों को महिला संबंधी अपराधो में, मध्यस्थता किस तरह से की जाए, पुलिस किस प्रकार से कार्यवाही कर न्यूट्रल मीडिएटर बने बताते हुए, महिला अपराधों के संबंध में वर्तमान प्रावधानों, इनके लिये माननीय सुप्रीम कोर्ट की रूलिंग गाइडलाइन आदि के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी। साथ ही उन्होनें महिला अपराधों के पारिवारिक प्रकरणों में पुलिस किस प्रकार से पारिवारिक परामर्श के द्वारा अपराधों का निराकरण कर अपने सामाजिक उत्तरदायित्व को बखूबी निभा सकती है, इस संबंध में भी आवश्यक परिचर्चा की गयी।

            उक्त सेमिनार में इंदौर जिले की महिला पुलिस अधिकारियों, उर्जा डेस्क प्रभारी व विभिन्न थानों के थाना प्रभारी सहित एनजीओ कार्यकर्ता भी सम्मिलित हुए, जिन्होनें अतिथि वक्ता से महिला अपराधों संबंधी विभिन्न विषयों पर चर्चा कर, अपनी जानकारी को बढ़ाया साथ ही इन अपराधों की विवेचना में उन्हें एक संवेदनशील अधिकारी के रूप में किन बातों का ध्यान रखना है यह भी जाना।



No comments:

Post a Comment