Monday, February 15, 2021

अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाला आरोपी पुलिस थाना हीरानगर की गिरफ्त मे


 

इन्दौर दिनांक 15 फरवरी 2021 - म.प्र.शासन द्वारा चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थो के विरुद्ध अभियान के तहत, श्रीमान उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री मनीष कपूरिया द्वारा शहर मे अवैधानिक गतिविधियों मे संलिप्त लोगो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाई करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री आशुतोष बागरी एवं अति0 पुलिस अधीक्षक श्री शशिकान्त कनकने के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक श्री निहित उपाध्याय के द्वारा थाना प्रभारी हीरानगर अभय नेमा उनकी टीम को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही हेतु लगाया गया था। 

इसी अनुक्रम मे दिनांक 15.02.2021 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम मुखबिर के बताये स्थान पर पंहुची, जहां पर मुखबिर के बताये स्थान पुलिया के पास न्याय नगर मे पहुचकर आड मे छिपकर देखनें पर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये का एक व्यक्ति न्याय नगर पुलिया तरफ आते दिखाई दिया। जिसे पुलिस टीम तथा पंचानो की मदद से घेराबंदी कर रोका गया जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम सूरज पिता सुभाष कदम उम्र 24 साल नि.49ए मां शारदा नगर सुखलिया इन्दौर का रहना बताया। मौके पर ही उपस्थित पंचानो के समक्ष जामा तलाशी लेने पर सूरज के कब्जे से पेंट की जेब मे रखी हुई पारदर्शी प्लास्टिक की थैली मे भूरे रंग का पावडर होना पाया गया। बरामद मादक पदार्थ ब्राउन शुगर होना पाया गया इस पर गिरप्तार अभियुक्त सूरज कदम के विरुद्ध धारा 8/21 एन.डी.पी. एस.एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। तथा उक्त जप्त ब्राउन शुगर किस व्यक्ति को देने जा रहा था के संबंध मे जांच की जा रही है। 

उक्त समस्त कार्यवाही मे उपनि. संजय धुर्वे, आरक्षक इमरत यादव, आर. विनोद पटेल, आर.सुनील बाजपेयी, आर.मुकेश जादोन, आर.विजय सिंह गौर की सराहनीय भूमिका रही है।  


No comments:

Post a Comment