·
फर्जी एडवाइजरी कंपनी बनाकर धोखाधड़ी
करने के एक प्रकरण में आरोपी कई महीनों से था फरार।
इंदौर-दिनांक 17 फरवरी 2021- थाना कनाडिया पुलिस ने धोखाधड़ी के एक प्रकरण
में विगत 03
माह से फरार चल रहे 02
हजार रुपए के इनामी आरोपी अक्षय डेनियल पिता संजय डेनियल उम्र 30 वर्ष निवासी हाथीपुरा,सांवेर हाल उज्जैन को गिरफ्तार करने
में सफलता प्राप्त की है। उक्त आरोपी ने
अपने 03 अन्य सह
आरोपियों के साथ मिलकर परपेक्चुअल रिसर्च नामक अवैध एडवाइजरी कंपनी के जरिए
प्रशांत शेट्टी निवासी हैदराबाद तेलंगाना को शेयर ट्रेडिंग में इन्वेस्टमेंट कर
ज्यादा मुनाफा देने का लालच देकर लगभग 80 लाख रुपए विभिन्न खातों में डलवा कर धोखाधड़ी कारित की थी। उक्त प्रकरण में 03 आरोपी पूर्व में ही गिरफ्तार किए जा
चुके थे। आरोपी अक्षय डेनियल घटना के बाद से ही फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी
हेतु कनाडिया पुलिस लगातार प्रयासरत थी। उक्त आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक महोदय इंदौर (पूर्व) के द्वारा 02 हजार रु का इनाम भी घोषित किया गया था, जिसे कल दिनांक 16-02-2020 की रात्रि में
मुखबिर की सूचना पर थाना कनाडिया पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की
है।
उक्त कार्यवाही मे थाना कनाडिया के उप
निरी. बलबीर रघुवंशी,आर
कृष्णकांत,आर दीवान सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
No comments:
Post a Comment