■ पूर्व में गिरफ्तार किये गये आरोपियों से पूछताछ में हुआ था इनके नामों का खुलासा।
■ आरोपी बजीर लगभग 02 किलो ड्रग्स बाजार में खपा चुका।
■ प्रकरण में अब तक 28 लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी।
इन्दौर -दिनांक 27 फरवरी 2021- मध्यप्रदेश में शासन के दिशा निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तथा विभिन्न प्रकार के मनोत्तेजक ड्रग्स सप्लाय करने वाले तस्करों व ड्रग्स पैडलरों के खिलाफ अभियान ’’प्रहार’’ चलाया जा रहा है। पुलिस उपमहानिरीक्षक (शहर) इंदौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरविन्द तिवारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) जिला इन्दौर श्री गुरु प्रसाद पाराशर को पूर्व में 70 किलो एमडी ड्रग्स के साथ पकड़े गए आरोपियों के संदर्भ में दर्ज प्रकरण की विवेचना और पतारसी हेतु योजनाबद्ध तरीके से समुचित कार्यवाही करने के लिये दिशा निर्देश जारी किये गये थे जिनके द्वारा थाना प्रभारी को अन्य लोगों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था।
उपरोक्त घटनाम के परिपेक्ष्य में पूर्व में गिरफ्तार आरेपियों से की गई पूछताछ में कुछ अन्य नामों का खुलासा हुआ था जिनमें आज कार्यवाही करते हुये क्राईम ब्रांच ने 02 आरेपियों को थाना क्राईम् ब्रांच के अपराध क्रमांक 01/21 धारा 08/22, 08/25, 08/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है।
1. वजीर हसन पिता अली रजा उम्र-66 वर्ष निवासी-म.नं. 63 जूना पिठा मेन रोड हाल-खुरासन पठान की बिल्डिंग शास्त्री कालोनी इन्दौर
आरोपी वजीर करीब 19-20 वर्षों से रईस का दोस्त है जोकि रईस से लॉकडाउन के पहले से एम.डी. ड्रग्स लेता रहा है आरोपी वजीर ड्रग्स का सेवन स्वयं भी करता था तथा प्रति सप्ताह 50 ग्राम 900/प्रति ग्राम कीमत पर रईस से खरीदकर 1400/- रूपये प्रति ग्राम के हिसाब से बेच देता था। इस प्रकार रईस से लेकर करीब 02 किलो तक एम.डी. ड्रग्स लकर खपाना आरोपी वजीर ने स्वीकारा है जिसमें 500 रूपये प्रति ग्राम का उसने मुनाफा कमाया।
आरोपी बजीर ने बताया फैजान लतीफ पहलवान, शाहिद गौरी, तबरेज उर्फ गबरू, से भी एम.डी. ड्रग्स खरीदता था। आरोपी बजीर को जब पता लगा कि रईस को पुलिस ने पकड़ लिया है तो बनारस अपने लड़की के यहां भाग गया था तथा अने मोबाईल की सिम को स्टेशन पर पुलिस से पकड़ने के बचने के लिये फेंक दिया था। वापस इंदौर आने के बाद घर में ही ताला लगाकर अंदर रह रहा था।
2. दानिश पिता शादिक खान उम्र 27 वर्ष निवासी ध्रव टावर नेताजी सुभाष चंद्र मार्ग बड़वाली चौकी, थाना सदर बाजार
आरोपी दानिश पूर्व से ही शाहिद गौरी, मो0 नाजिम पहलवान, कासिम, रईस, ईशान, हरम पिता रईस, बिलाल, फैजान, हनीफ को जानता था जोकि ड्रग्स का नशा करने व ड्रग्स खरीदने बेचने का काम करते थे। आरोपी ने बताया कि पहली बार बिलाल से ड्रग्स लेकर उसने नशा किया था जिसके बाद नशे की लत लगने से उसने इस सभी तस्करों से खेरीज में ड्रग्स खरीद खरीद कर स्वयं नशा किया व पुड़िया बना बनाकर इंदौर शहर में बेच दी।
दोनों आरेपियों का पुलिस रिमाण्ड लिया गया है जिनसे विस्तृत पूछताछ जारी है।
No comments:
Post a Comment