Tuesday, January 19, 2021

सड़क सुरक्षा हेतु लोगों ने खेली, यातायात नियमों की सांप - सीढ़ी

 


सड़क सुरक्षा  माह 2021 के अंतर्गत आज दिनांक 19 जनवरी को राजवाड़ा और 56 दुकान पर इन्दौर ट्रैफिक पुलिस के साथ आयशर ग्रुप फाउंडेशन और रिजर्व इन्दौर ग्रुप द्वारा

सड़क सुरक्षा के नियमों को  सांप सीढ़ी खेल के माध्यम से बताया गया । इस खेल को सड़क के नियमो की तर्ज पर तैयार किया गया है  जिसमे सड़क नियमो का पालन करने वालो को सीढ़ी मिलती है और जो नियमो का उलघ्घन करता है उसे साँप का सामना करना पड़ता है खेल का उद्देश्य यही है कि जब भी आप घर से बाहर निकले तो नियमो का पालन करेंगे तो सुरक्षित घर आ पॉएँगे  । इस खेल को बच्चो बड़ो सहित  सभी ने खूब उत्साह के साथ देखा और खेला भी ।

            रोड सेफ्टी पजल गेम द्वारा आम जन से सड़क सुरक्षा से सम्बंधित सवाल जवाब किये व विजेताओ को  सम्मानित किया गया ।विजेताओं को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रंजीत सिंह देवके , उप पुलिस अधीक्षक सन्तोष उपाध्याय ,  उप पुलिस अधीक्षक उमाकांत चौधरी और थाना प्रभारी दिलीप सिंह परिहार  द्वारा सम्मानित किया गया इसके साथ शहर के विभिन्न चौराहों पर  यातायात पुलिस के अधिकारियों द्वारा  डोमिनोज पिज्जा ग्रुप द्वारा हेलमेट ,सीट बेल्ट पहनने वाले वाहन चालकों को गुलाब का फूल सम्मानित किया गया ।

            साथ ही यातायात रथ द्वारा मुख्य मार्गों पर सड़क सुरक्षा गीत के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया

सड़क सुरक्षा - जीवन रक्षा






No comments:

Post a Comment