Saturday, January 30, 2021

स्टूडेट पुलिस कैडेट योजना के स्कूली बच्चों ने भी यातायात पुलिस के साथ मिलकर किया, लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक

 

इन्दौर-दिनांक 30 जनवरी 2021 - इन्दौर शहर में मनाये जा रहे 32 वें सड़क सुरक्षा माह-2021 के अंतर्गत आज दिनांक 30 जनवरी को इंदौर यातायात पुलिस के साथ स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना के स्कलों के बच्चों और नेशनल कैडेट कोर के कैडेट्स ने जागरूकता अभियान चलाया। स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना की नोडल अधिकारी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इंदौर श्रीमती मनीषा पाठक सोनी के मार्गदर्शन में आज स्टूडेंट पुलिस कैडेट के बच्चे भी सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। जिसके तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मूसाखेड़ी के 50 से अधिक बच्चो ने लेटर्न चैराहे पर वाहन चालकों को सीट बेल्ट व हेलमेट पहनने का अनुरोध किया साथ ही वाहन चालकों को स्टॉप लाईन का पालन भी करवाया। लोगों को यातायाता नियामों का पालन करवाने के लिये स्टूडेंट पुलिस कैडेट्स के साथ नेशनल केडेट कोर के बच्चे भी शामिल रहे। एनसीसी की विभिन्न यूनिट द्वारा लगातार जागरूकता कार्यक्रम करवाये जा रहे है।

            स्टूडेंट पुलिस कैडेट के बच्चो ने 56 दुकान पर नशा मुक्ति व सड़क सुरक्षा का सन्देश देते हुए नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया। इसके साथ ही यातायात पुलिस की टीम द्वारा सभी बच्चो को ट्रैफिक पार्क रेसिडेंसी का भ्रमण करवाया गया, जहां बच्चों को सड़क सुरक्षा संकेत बोर्ड, सिग्नल, ट्रैफिक पुलिस संकेत चिन्हों आदि की विस्तृत जानकारी दी गयी। इस मौके पर उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री सन्तोष कुमार उपाध्याय, थाना प्रभारी श्री दिलीप सिंह परिहार, स्टूडेंट पुलिस कैडेट से सब इंस्पेक्टर सुश्री राधा जामोद,  यातायात आरक्षक रंजीत सिंह व सुमन्त सिंह कछावा तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मूसाखेड़ी की शिक्षिका सुश्री राशि परिहार अपने स्कूली बच्चों के साथ उपस्थित रहीं।

इंदौर यातायात पुलिस द्वारा जनहित में जारी।






No comments:

Post a Comment