Sunday, January 24, 2021

महिला अपराधों एव उनकी सुरक्षा हेतु चलाये जा रहे जागरूकता अभियान सम्मान के तहत इन्दौर पुलिस द्वारा किया गया सेल्फ डिंफेस ट्रेनिंग एवं सम्मान यात्रा का आयोजन।


 

इंदौर - दिनांक 23 जनवरी 2021- महिलाओं के विरूद्ध घटित अपराधों की रोकथाम एवं महिला सुरक्षा व नारी सम्मान हेतु चलाए जा रहे जन अभियान सम्मान के अंतगर्त आज दिनांक को इन्दौर पुलिस द्वारा पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र की गरिमामय उपस्थिति में पुलिस लाईन इन्दौर में आज दिनांक 23 जनवरी 2021 को सेफ सिटी कार्यक्रम के अंतगर्त सम्मान यात्रा एवं सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग का आयोजन किया गया।            इसी दौरान इन्दौर पुलिस द्वारा महिलाओं को सम्मान दिलाने एवं महिलाओं के सम्मान में सेफ सिटी कार्यक्रम के अंतगर्त पुलिस लाईन इन्दौर से चिकमंगलुर चैराहें तक महिला सम्मान यात्रा निकाली गई, जिसे आईजी सर् द्वारा हरी झंडी देकर रवाना किया गया।  जिसमें गणमान्य नागरिकों ,पुलिसजनों एवं आमजनों ने भाग लिया। उक्त सम्मान यात्रा के दौरान समाज के हर वर्ग चाहें व महिला व पुरूष हो, उसे अपने आस-पास में यदि कहीं भी नारी का अपमान या उसके विरूद्ध अपराध हो रहा हो तो उक्त अपमान/अपराध को रोकने का प्रयास कर, हर संभव मदद करने के लिये, जो तत्पर रहे वहीं समाज का असली हीरो है, इस प्रकार से जन-जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है।

 

                उक्त कार्यक्रम में  पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री विजय खत्री, पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेशचंद्र जैन, अति पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमति मनीषा पाठक सोनी, अति पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री प्रशांत चौबे, अति पुलिस अधीक्षक यातयात श्री सीआरएस देवके,डीएसपी यातायात श्री संतोष उपाध्यक्ष,  डीएसपी यातायात श्री उमाकांत चौधरी, नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज श्री जयंत राठौर, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सीएल पासी, icps के जिला संचालक श्री जय श्रीवास्तव, संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती डॉ संध्या व्यास एवं प्रशासक वन स्टाप सेंटर श्रीमती वंचना परिहार एवं नुक्कड नाटक की आयोजक श्रीमती रचना जोहरी, अभिषेक सिसोदिया सहित महिला डेस्क के प्रभारी गण, शक्ति समिति के सदस्य, अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी एवं पिंक आर्मी और शौर्य दल, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता खेल विभाग के खिलाड़ी व सदस्य एवं नगर रक्षा समिति के सदस्यगण उपस्थित हुए।

 

                उक्त जागरूकता अभियान सम्मान के तहत इन्दौर पुलिस द्वारा पुलिस लाईन इन्दौर में महिलाओं को अप्रिय स्थिति से निपटनें के लिए सेल्फ डिफेंस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सेल्फ डिफेंस कार्यक्रम में  प्रशिक्षणकर्ता श्री इंद्रदेव शर्मा एवं उनकी टीम रक्षित निरीक्षक श्री जय सिंह तोमर, सूबेदार सूश्री उजमा खान, सूबेदार अरुण यादव के द्वारा महिलाओं एवं बच्चियों को सेल्फ डिफेंस के दौरान अपनें बचाव के तरीके बताये गयें।

 

 इस दौरान महिला अपराधों के प्रति जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जाकर महिलाओं की सुरक्षा के संबंध में नाटक के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयी। साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा  वहां उपस्थित सभी नागरिकों को समाज में महिलाओं को सम्मान प्रदान करने हेतु शपथ भी दिलवायी गयी।

 

कार्यक्रम का सफल संचालन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री प्रशांत चौबे द्वारा किया गया।




No comments:

Post a Comment