इंदौर
- दिनांक 21 जनवरी 2021- महिलाओं
के विरूद्ध घटित अपराधों की रोकथाम एवं महिला सुरक्षा व नारी सम्मान हेतु, समाज
में एक सकारात्मक माहौल बनाने के उद्देश्य से, वर्तमान
में एक प्रदेश स्तरीय जन-जागरूकता अभियान सम्मान चलाया जा रहा है। जिसके तहत पुलिस
व प्रशासन द्वारा अन्य विभागो व सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर, विभिन्न
माध्यमों से इस संबंध में जन- जागरूकता लाने व समाज के हर वर्ग को इससे जोड़ने के
नित नये प्रयास किये जा रहे है।
उक्त
जागरूकता अभियान सम्मान के तहत इन्दौर पुलिस द्वारा प्रतिदिन स्कूल/काॅलेज, काॅलोनियों/बस्तियों, प्रमुख
बाजारों आदि में जनता के बीच पहंुचकर,
बच्चियों/महिलाओं एवं अन्य लोगों को महिलाओं के
विरूद्ध होने वाले अपराधों व उनसे बचाव तथा उनके लिये बनाये गये कानूनी प्रावधानों
व शासन की विभिन्न योजनाओं आदि के संबंध में उन्हें महत्वपूर्ण जानकारियां दी जा
रही है। उक्त अभियान की शुभकंर सजग गुड्डी के जैसे ही सजग व सतर्क रहकर महिलाएं व
बच्चियां हर अपराध से बच सकती है यह भी बताया जा रहा है। साथ ही समाज के हर वर्ग
चाहें व महिला व पुरूष हो, उसे अपने आस-पास में यदि कहीं भी नारी
का अपमान या उसके विरूद्ध अपराध हो रहा हो तो उक्त अपमान/अपराध को रोकने का प्रयास
कर, हर संभव मदद करने के लिये, जो
तत्पर रहे वहीं समाज का असली हीरो है, इस
प्रकार से जन-जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है।
इसी
अनुक्रम में आज दिनांक 21.01.21 को पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा थाना
क्षेत्रान्तर्गत शा.उ.मा.वि. मूसाखेड़ी स्कूल में वहां उपस्थित छात्र-छात्राओं को
उक्त अभियान के तहत बच्चों को महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयी वहीं थाना क्षेत्र में
विभिन्न स्थानों पर महिलाओं व बच्चियों के बीच पहुंचकर उन्हें महिलाओं/बच्चियों के
विरूद्ध होने वाले अपराधों, कानूनी प्रावधानों व हम समाज मे
नारियों के लिये कैंसे एक सकारात्मक माहौल बनाये इस पर चर्चा की गयी।
इसी
प्रकार पुलिस थाना सराफा की टीम द्वारा सराफा बाजार चैपाटी में वहां उपस्थित जन
समुदाय के बीच पहुंचकर, उक्त नारी सम्मान के अभियान की जानकारी
के लिये बनायी गयी पीपीटी का प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रदर्शन कर महत्वपूर्ण
जानकारी दी गयी तथा सम्मान गान भी बजाया गया।
एक
अन्य कार्यक्रम में शा.उ.मा.विघालय भागीरथपुरा में श्रीमती अर्चना चैबे एवं
श्रीमती कीर्ति जोशी द्वारा स्टूडेंट पुलिस कैडट के बच्चों को उक्त अभियान के तहत
ंनारी सशक्तिकरण पर व्याख्यान दिया गया तथा इसी विषय पर उनकी एक चित्रकला
प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें बच्चों ने नारी सम्मान व उनके विरूद्ध
अपराधों से बचने के लिये सजग रहने वाले विभिन्न प्रकार के पोस्टर को अपनी भावनाओं
के रंगो से भर, सभी को जागरूक करने का प्रयास किया
गया।
No comments:
Post a Comment