Saturday, January 2, 2021

महिला थाना इंदौर अंतर्गत संचालित "मां अहिल्या स्वाबलंबन डेस्क" के समन्वय व प्रयासों से एक और महिला को मिला रोजगार।

  

इंदौर - दिनांक 2 जनवरी 2021- इंदौर पुलिस द्वारा पीड़ित महिलाओं को स्वावलंबन प्रदान करने हेतु, महिला थाने पर मां अहिल्या स्वाबलंबन डेस्क के अंतर्गत एक शुरुआत करने की कोशिश की है कि, जिसके तहत वे महिलाएं जो पारिवार में पति अथवा ससुराल पक्ष के द्वारा घरेलू हिंसा एवं किसी भी प्रकार के शोषण से प्रताड़ित है लेकिन आत्मसम्मान से मेहनत कर अपना व अपने बच्चों का जीवन यापन /भरण पोषण करना चाहती है। उनके लिए अन्य सामाजिक संस्थाओं से समन्वय स्थापित करवा कर उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जा रहा है।

 

            ऐसी ही एक महिला साधना मालवीय निवासी बाबू मुराई कॉलोनी इंदौर महिला थाने पर पति के द्वारा घरेलू हिंसा की शिकायत लेकर आई, उसकी कानूनी रूप से मदद कर रोजगार की आवश्यकता होने पर उसे उषा राज पेट्रोल पंप महू नाका इंदौर में श्री धीरज गर्ग से बात कर रोजगार उपलब्ध कराया गया। श्री धीरज गर्ग के द्वारा एक पत्र के माध्यम से रोजगार कि जरूरतमंद महिलाओं के लिए रोजगार उपलब्ध कराने बाबत अनुरोध किया था।  वर्तमान में साधना उषा राज पेट्रोल पंप पर बहुत मेहनत व लगन से कार्य कर रही है और खुश है...।

 

            इंदौर पुलिस द्वारा महिला थाने पर माँ अहिल्या स्वावलंबन डेस्क के अंतर्गत पीड़ित महिलाओं को कानूनी रूप से मदद करने के साथ ही जरूरतमंद और स्वाभिमानी महिलाओं को सामाजिक संस्थाओं से समन्वय स्थापित कर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के प्रयास अनवरत जारी हैं।

No comments:

Post a Comment