Friday, December 4, 2020

पारिवारिक विवाद के चलते युवक ने कर लिया था, जहरीले प्रदार्थ का सेवन

 

पुलिस की डायल-100 सेवा ने तत्काल पहुंच, परिजनों के साथ उपचार हेतु युवक को समय से अस्पताल पहुंचाया।

                 

दिनाँक 03-12-2020 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला इंदौर थाना के जूनी इंदौर के अंतर्गत एक युवक ने जहरीले प्रदार्थ का सेवन कर लिया है,उसे अस्पताल ले जाने का साधन उपलब्ध नहीं है पुलिस सहायता की आवश्यकता है। राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 द्वारा उक्त सूचना प्राप्ति पर इंदौर जिले की डायल-100 एफ.आर.व्ही. क्र.17 को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया। डायल-100 एफ.आर.व्ही. स्टाफ प्रधान आरक्षक 754 विक्रम सिंह और पायलेट गोपाल शर्मा ने तत्काल मौके पर पहुंचकर बताया कि पारिवारिक विवाद के चलते युवक ने जहरीले प्रदार्थ का सेवन कर लिया था। जिसको अस्पताल पहुँचाने हेतु परिजनों द्वारा डायल-100 सेवा को फोन कर पुलिस सहायता माँगी गई थी ।डायल-100 स्टाफ द्वारा युवक को उपचार हेतु शासकीय अस्पताल मे भर्ती करवाया।

No comments:

Post a Comment