Monday, December 14, 2020

बी.एम.डब्ल्यू. कार में अवैध रूप से शराब का परिवहन करने वाला एक आरोपी, पुलिस थाना कनाड़िया की गिरफ्त में ।


गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से, लगभग 48000/- रू कीमत की 21बॉटल महंगी अंग्रेजी शराब जप्त।  


इंदौर - दिनांक 14 दिसंबर  2020 - पुलिस थाना कनाड़िया  द्वारा बीती रात बीएमडब्ल्यू कार में अवैध रूप से विदेशी मदिरा रखे हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।


     कल दिनांक 13/12/ 2020 की रात्रि में थाना कनाड़िया पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कनाडिया बायपास ब्रिज के पास, राऊ तरफ से इंदौर की ओर आ रही एक बीएमडब्ल्यू कार क्रमांक HR-70/B-6353 को रोक कर उसमे अवैध रूप से रखी हुई 21 बोतल महंगे ब्रांड की विदेशी मदिरा,जिसका बाजार मूल्य लगभग ₹48000 है,को जप्त करने में सफलता हासिल की है।पुलिस ने मौके  कार चला रहे एक आरोपी मिथुन पिता बालकराम लोधी उम्र 30 साल निवासी ग्राम छैतीपुर,करैरा जिला शिवपुरी हाल-अपोलो डीबी सिटी इंदौर को गिरफ़्तार कर लिया है।मौके से एक आरोपी आनंद बघेल भागने में सफल हो गया है जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। पुलिस द्वारा आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर शराब के स्रोत एवं उसके परिवहन के संबंध में भी तथ्यों का पता लगाया जा रहा है।

         उक्त सफल कार्यवाही में थाना कनाड़िया के उप निरी रितेश यादव,उप निरी बलवीर सिंह रघुवंशी, आर. नीरज गुर्जर आर. प्रदीप पटेल, आर मुजफ्फर शेख की प्रमुख भूमिका रही है।

No comments:

Post a Comment