Tuesday, December 8, 2020

· वन्य जीवों की भी सहायक बनी, पुलिस की डायल-100 सेवा,

  

·        तालाब मे फंसी नील गाय को बाहर निकालकर जीवन बचाया

 

    आज दिनाँक 08-12-2020 को  राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला इंदौर के थाना चन्दन नगर के अंतर्गत जवाहर टेकरी पर एक गिट्टी खदान के तालाब मे एक नील गाय गिर गई है जो तालाब से बाहर नही निकल पा रही है ।

                राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम के व्दारा सूचना मिलते ही तत्काल थाना चन्दन नगर, वन विभाग एवं पुलिस कन्ट्रोल रूम इंदौर को सूचित करते हुये डायल -100 वाहन (एफ.आर.व्ही.) को भेजा गया ।

                उक्त सूचना मिलते ही तत्काल चंदन नगर क्षेत्र का डायल -100 वाहन मौके पर पहुंचा और देखा कि थाना चन्दन नगर के अंतर्गत जवाहर टेकरी गिट्टी खदान के तालाब मे एक नील गाय गिर गई थी । डायल-100 एफ.आर.व्ही स्टाफ आरक्षक 481 श्रीधर दुबे तथा पायलेट राजेश जाधव द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से उक्त नील गाय को बाहर निकाला ।

                उक्त अप्रिय स्थिति में वन्य जीवों की सुरक्षा तथा सहायता  के प्रति डायल-100 सेवा का यह कार्य सराहनीय है । डायल-100 के स्टाफ द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई से एक बेजुबान जानवर की जिंदगी बचाने में सफलता प्राप्त हुई।





No comments:

Post a Comment