Thursday, November 5, 2020

ü दोपहिया वाहन चुराने वाले 03 शातिर वाहन चोर, पुलिस थाना तिलक नगर की गिरफ्त में।

 ü आरोपियों के कब्जे से चोरी के 10 दोपहिया वाहन बरामद।

ü आरोपियों ने मिलकर शहर के कई थाना क्षेत्रों में दिया था वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम।

 

इंदौर - दिनांक 05 नवम्बर 2020- शहर मे वाहन चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाने एवं वाहन चोरो की धरपकड़ कर चोरी का मश्रुका बरामद करने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के लिये, पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ज़ोन श्री योगेश देशमुख एवं पुलिस उप महानिरीक्षक (शहर) इन्दौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इन्दौर (पूर्व) श्री विजय खत्री व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व ज़ोन-02 श्री राजेश रघुवंशी एवं नगर पुलिस अधीक्षक खजराना श्री अनिल सिंह राठौर के द्वारा थाना तिलक नगर एवं थाना कनाड़िया की एक संयुक्त टीम का गठन कर उसे उक्त दिशा में कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये थे।

            उक्त निर्देशों के अनुपालन में की जा रही कार्यवाही के दौरान आज दिनांक 5.11.2010 को पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति आई.डी.ए. मल्टी के पास स्कीम नम्बर 140 मे चोरी की मोटर सायकल बेचने के लिये खड़े है । उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर, दोनों संदिग्धों 1. समीर पिता साजिद कुरैशी उम्र 20 माल निवासी खान कालोनी महूं जिला इन्दौर, 2. अर्सलान पिता वली मोहम्मद उम्र 18 साल निवासी पटेल नगर खजराना इन्दौर को पकड़ा तथा उनके पास से चोरी की काले रंग की पल्सर मोटर सायकल जप्त की गई । उक्त दोनो आरोपियों से विस्तृत पूछताछ करने पर बताया कि हम दोनो तथा हमारे साथी फैजान निवासी नंदन नगर इन्दौर के द्वारा शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों जूनी इन्दौर, राऊ, एम.आई.जी., अन्नपूर्णा, संयोगितागंज, पलासिया, तिलक नगर क्षेत्र में वाहन चोरी करना स्वीकार किया। आरोपीयो की निशादेही से पुलिस टीम द्वारा चोरी के कुल 10 दो पहिया जप्त किये गये है। पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे अन्य वारदातों व वाहनों के संबंध में पूछताछ की जा रही हैं।

            उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी तिलक नगर प्रशिक्षु आई.पी.एस. श्री अभिनय विश्वकर्मा, उप निरीक्षक गुलाबसिंह रावत, प्रधान आरक्षक 303 मनोज हिरवे, आरक्षक 2776 अशोक सिंह की सराहनीय भूमिका रही।







No comments:

Post a Comment