Tuesday, November 24, 2020

आनलाइन ठगी होने पर, तुरंत कार्यवाही कर क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा कराये आवेदको के रुपए वापस।

 

साइबर हेल्प लाइन पर  प्राप्त शिकायत पर तुरंत कार्यवाही कर वापस दिलवाएदो आवेदको से ठगी किए गए कुल 19,000 रुपए।

 

इंदौर -दिनांक -24 नवंबर 2020-  इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा ऑनलाइन ठगी सायबर फ्राड के रोकथान हेतु सायबर हेल्पलाइन चलायी जा रही है जिसमे प्रतिदिन फोन के माध्यम से आवेदको द्वारा अपनी  फ्राड संबंधी शिकायत दर्ज कराई जाती है। आवेदक आशीष सिंह द्वारा हेल्पलाइन पर फोन कर शिकायत की अज्ञात व्यक्ति द्वारा गूगल पे एप पर उसके मोबाइल नंबर से फर्जी मर्चेन्ट आई डी बनाकर 14,000 रु की ठगी कर ली गयी है। हेल्पलाइन पर शिकायत प्राप्त होने के उपरांत क्राइम ब्रांच टीम ने तत्काल उचित कार्यवाही करते हुये संबन्धित वालेट मे गए 14,000 रु का आहरण रुकवाकर पुन: आवेदक के खाते मे वापस करवा दिये। आवेदक आशीष इंदौर निवासी होकर घटना के समय सफर कर इलाहबाद जा रहा था,जो सफर के दौरान उसके साथ ठगी की घटना हुई । आवेदक द्वारा तुरंत इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा संचालित सायबर हेल्प लाइन न 7049124445 पर फोन कर ठगी की घटना के बार मे सूचित किया जिससे समय रहते आवेदक की रकम को वापस कराया।

 

           इसी प्रकार आवेदिका आभा द्वारा सायबर हेल्प लाइन न 7049124445 पर शिकायत  की कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा कस्टमर केयर अधिकारी बनाकर उसके upi आई डी से 4999 रु ठगी कर ली थी जो हेल्पलाइन पर शिकायत प्राप्त होने के उपरांत क्राइम ब्रांच टीम ने तत्काल उचित कार्यवाही करते हुये संबन्धित वालेट मे गए 4999 रु का आहरण रुकवाकर पुन: आवेदक के खाते मे वापस करवा दिये।

 

            सभी को सूचित किया जाता है की किसी भी अंजान व्यक्ति को अपने खाता,क्रेडिट कार्ड,वालेट एवं upi पिन की जानकारी ना दे अन्यथा आप ठगी के शिकार हो सकते है। इस तरह की घटना होने पर, इसकी शिकायत इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा संचालित सायबर हेल्प लाइन न 7049124445 पर तुरंत करे।

No comments:

Post a Comment