★ घटना स्थल से स्कोर्पियों,बलेनो,स्विफ्ट एवं पल्सर वाहन बरामद।
★ लेपटाप तथा मोबाईल सहित मदिरापान सम्बन्धित सामग्री भी बरामद ।
★ थाना व्दारकापुरी क्षेत्र के पैराडाईज गार्डन कैंपस मे दी दबिश, मौके से गिरफ्तार कुल 16 आरोपी जिसमे 10 लडके एवं 6 लडकियों के विरुद्ध की गई 188, 269 भादवि के तहत कार्यवाही ।
★ कर्फ़्यू का उल्लंघन कर आयोजित हो रही थी नाईट पार्टी।
★ डांस पार्टी के दौरान ही हर्ष फायर होने की सूचना मिली थी, अवैध हथियार से किये गए थे फायर।
★ तलाशी मे एक लिस्टेड गुंडे से मिली अवैध देशी पिस्टल मय जिंदा राउंड।
इंदौर- दिनांक 23 नवंबर 2020- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर (शहर) इन्दौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा इन्दौर जिले मे कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं रात्रि मे कर्फ्यू के दौरान अनावश्यक घूमने वालों के विरूध्द आवश्यक कार्यवाही हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री सूरज वर्मा के निर्देशन में कर्फ़्यू का उल्लंघन कर घूमने वाले गुंडो तथा असामाजिक तत्वों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा क्राइम ब्रांच की टीमों का गठन कर उसको त्वरित कानूनी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।
वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा इन्दौर शहर मे रात्रि ईलाका भ्रमण के दौरान जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना व्दारकापुरी क्षैत्र के पैराडाईज गार्डन मे अवैध रूप से कर्फ्यू का उल्लंघन कर एक पार्टी आयोजित की जा रही है जिसमे कई गुंडे शामिल है एवं डांस बार की लडकियां बुलाकर तेज आवाज मे संगीत सुनकर ग्राउंड मे डांस कर रहे है, जिसमे से एक व्यक्ति ने हवाई फायर भी किया है । उक्त सूचना पर विश्वास कर मौके से ही वरिष्ट अधिकारियों को अवतग कराया जाकर थाना व्दारकापुरी पुलिस की टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही कर दबिश दी तो केट रोड के पास बने पैराडाईज गार्डन के खुले मैदान पर एक अवैध डांस पार्टी गुंडो व्दारा आयोजित की जा रही थी जोकि कोरोना महामारी की वजह से श्रीमान जिला दंडाधिकारी महोदय के आदेश क्रमांक 3894/रीडर/ एडीएम/2020 दिनांक 21.11.2020 तथा 3895/रीडर/एडीएम /2020 दिनांक 21.11.2020 का उल्लंघन करते पाए गए । मौके पर उपस्थित कुल 16 लोग पार्टी मे शामिल होकर डांस सोशल डिस्टिंग व मास्क का उपयोग किए बिना लापरवाही पूर्वक डांस पार्टी आयोजित कर रहे थे जिनमे 10 लडके एवं 6 लडकियां होकर कुल 16 लोग शामिल मिले।
मौके से सभी 16 आरोपीगणों को गिरफ्तार कर घटना स्थल पर मिले वाहन (1) बलेनो कार क्रमांक MP-09/CZ-6535 (2) SWIFT CAR MP-43/CA2616 (3)SCORPIO MP-09/CP-1972 (4) BIKE BAJAJ PULSAR MP-09/VM-9762 एवं लेपटाप मोबाईल एवं अन्य सामग्री को जप्त किया गया। घटना स्थल पर हुई पिस्टल से फायर की तस्दीक की जाने के लिए उपस्थित सभी आरोपीगणो की जामा तलाशी ली गई जिस पर मौके पर उपस्थित थाना पंढरीनाथ क्षैत्र का लिस्टेड गुंडा गौरव उर्फ मोटूं पिता विनोद पुरी के कब्जे से एक अवैध देशी पिस्टल मेग्जीन वाली मय लोडेड जिंदा राउड के मिली है ।
आरोपी गोरव उर्फ मोंटू पुरी थाना पंढरीनाथ का लिस्टेड गुंडा है जिसके विरूध्द थाना पंढरीनाथ मे कुल 16 से अधिक गंभीर आपराधिक रिकार्ड दर्ज है जिसमे हत्या, हत्या के प्रयास,लूट ,अडीबाजी,चाकूबाजी एवं जिला बदर तक की कार्यवाही की जा चुकी है किंतु आरोपी नशा करने का भी आदी है। आरोपी पार्टी आयोजित कर अवैध हथियारों से हर्ष फायर कर रहा था जिसकी सूचना मिलने पर थाना क्राईम ब्रांच एवं व्दारकापुरी पुलिस व्दारा दबिश देकर आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया। थाना व्दारकापुरी पर सभी आऱोपीगणों के विरूध्द अपराध क्रमाक 580/2020 दिनांक 23.11.20 धारा 188, 269 भादवि का एवं कुख्यात गुंडा गौरव उर्फ मोटूं पिता विनोद पुरी के विरूध्द पृथक से अन्य अपराध क्रमांक 581/2020 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया है।
मौके पर मिले अन्य गिरफ्तार आरोपीगणों के आपराधिक रिकार्ड व लंबित फरारी व स्थाई वारंट के संबंध में भी जाँच व तस्दीक की जा रही है एवं कुख्यात गुंडा गौरव उर्फ मोटूं पिता विनोद पुरी कहाँ से फायर आर्म्स लाया इस संबध मे भी पूछताछ की जा रही है।
No comments:
Post a Comment