Sunday, November 22, 2020

*बर्तन व्यवसायी के एजेंट से की गई लूट का थाना छतरीपुरा ने 2 घंटे में किया पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार।*

 आरोपियों के कब्जे से लूट के 2 लाख रूपये बरामद।


दिनांक 21/11/2020 को 10.30 बजे रात्रि में फरियादी कमल प्रजापति ने थाने पर आकर रिपोर्ट किया कि बर्तन की मार्केटिंग के कलेक्शन का रूपया हरदा , होशंगाबाद , पिपरिया , इटारसी , बेतूल इत्यादि स्थानों से किया जाकर 3 लाख रूपये नगदी  को बैग में रख लिया था जिन्हें लेकर हरदा से बस में बैठकर नवलखा बस स्टैण्ड पर उतरा तया मेरे साथ राजेश लड्डा के यहां काम करने वाला नौकर अभिषेक मुझे एक्टिवा से लेने आया। मैं उसकी एक्टिवा पर पीछे बैठ कर नवलखा से महू नाका होते हुए लक्ष्मीनगर सिरपुर जा रहा था, जैसे ही एमओजी लाईन वैष्णव पालटेक्निक के पास पहुंचा पीछे से तेजी से एक स्कूटर जिस पर तीन लड़के सवार होकर आये व हमारी एक्टिवा को ओवरटेक कर लिया व मेरे कंधों पर पीछे टंगा मेरा काला बैग छिनने की कोशिश करने लगे । मैने बैग नहीं दिया तो मुझे गाली गलौच कर लात घुसों से मारने लगे तथा मेरा काला बैग मुझ से जबरन छीन लिया तथा तीनो स्कूटर सवार लडके गंगवाल बस स्टैण्ड की तरफ तेजी से भाग गये । उक्त घटना की रिपोर्ट पर थाना छत्रीपुरा पर लूट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

 

उक्त घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ज़ोन श्री योगेश देशमुख , उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र मिश्र द्वारा आरोपियों की पता रस्सी कर उन्हें शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इन्दौर पश्चिम श्री महेशचंद्र जैन व्दारा घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल नाकेबंदी एवं बदमाशों की परपकड हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास , नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इन्दौर श्री दिशेष अग्रवाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी छत्रीपुरा पवन सिंघल को टीम बनाकर योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई हेतु दिशा निर्देश दिए गए।


थाना प्रभारी छत्रीपुरा द्वारा दो अलग अलग टीमों का गठन किया, इसमें एक टीम फरियादी व्दारा आने वाले रास्तों के सीसीटीव्ही एवं दूसरी टीम फरियादी के साथ आ रहे अभिषेक से पूछताछ हेतू गठित की गई । थाना प्रभारी छत्रीपुरा पवन सिंघल एवं सउनि हरि गुजरभोज , प्र.आर .1314 सुभाष , आर . 855 मनोहर , आर . 1374 जोगेश लश्करी , आर . 1062 सुल्तान राणा , आर . 250 राजूसिंह , व्दारा संदिग्ध अभिषेक से विस्तृत पूछताछ की गई जिसने बताया कि वह एवं कमल एक साथ में ही राजेश मुंदडा की दुकान में बर्तन बाजार में काम करते हैं तथा अभिषेक आये दिन लोगो से रूपये लेने - देने की बात पूर्व से करता रहा है । रूपयो की आवश्यकता होने से उसके व्दारा कमल पर निगाह रखी गई जिसमें उसके आने की जानकारी होने पर कमल को फोन लगाकर घर छोड़ने का बोलकर कमल को लेने पहुंचा। अभिषेक व्दारा अपराध घटित करने वाले आरोपियो के साथ षड़यंत्र किया एवं मुख्य षडयंत्रकारी आरोपी मोहित बिजोलिया के घर पर रूपयो का बैग रखना बताया। पुलिस टीम व्दारा रितिक बाघमारे , अभिषेक , मोहित को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी हुई राशि 2 लाख रूपये जप्त की गई एवं फरार आरोपी कालू वालेकर तथा दीपक दवे व्दारा 50-50 हजार रूपये लेकर फरार है । आरोपी रितिक की निशांदेही से घटना में प्रयुक्त वाहन जूपिटर क्र MP09UP1259  भी जप्त की गई । इस प्रकार उक्त टीम व्दारा गंभीर लूट की घटना का खुलासा 2 घंटे किया गया । पुलिस उप महानिरीक्षक श्री हरिनारायणचारी मित्र एवं पुलिस अधीक्षक श्री महेशचन्द्र जैन व्दारा सभी अधिकारियो की तत्काल कार्यवाही एवं गंभीर लूट का खुलासा करने पर प्रशंसा की गई तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक व्दारा टीम को 20,000 / - रूपये के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है ।

No comments:

Post a Comment