Thursday, October 29, 2020

· क्रुरतापूर्वक वाहन में भरकर गौवंश ले जा रहे आरोपीगण, पुलिस थाना तेजाजी नगर की गिरफ्त में ।

·        गौ वंश के अवैध परिवहन में प्रयुक्त  02 चार पहिया वाहन भी जप्त ।

 

·        उक्त 02 वाहनों में से 13 गौ वंश तथा 02 भैंसे बरामत की जाकर सुरक्षित गौशाला छोडा गया ।

 

इंदौर शहर में गौ वंश की तस्करी , रोकथाम तथा  उसमें संलिप्त अपराधियों की धरपकड हेतु उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्र के आदेशानुसार के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक श्री विजय खत्री के निर्देश अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधी.जोन-3 इंदौर, श्री शशिकांत कनकने व नगर पुलिस अधीक्षक आजाद नगर,श्री आलोक शर्मा के निर्देशन में गौ वंश के अवैध परिवहन के अंतर्गत की जा रही कार्यवाही में, पुलिस थाना तेजाजीनगर की टीम द्वारा मुखबिर सुचना गौ वंश को वध हेतु ले जा रहे एक अशोक लीलेंड कंपनी चार पहिया गाड़ी दोस्त बिना नम्बर वाहन , एक पिकउप वाहन तथा आरोपियान को पकडने में सफलता प्राप्त की ।

                       

           पुलिस थाना तेजाजीनगर की टीम को चैकिंग के दौरान गौवंश का अवैध परिवहन करते पिकअप वाहन क्रमांक MP 41 GA 3206 तथा एक अशोक लीलेंड कंपनी दोस्त बिना नम्बर वाहन को पकडा गया , जिसमें से कुल 13 गौवंश तथा 02 भैंसे को सुरक्षित बरामद की जाकर गौ शाला छोडा गया तथा आरोपियान 1.आकाश पिता राकेश चौहान उम्र 28 साल निवासी ग्राम सियापुरा थाना बीएनपी जिला देवास 2.अनीष पिता आमीन शेख उम्र 18 साल निवासी ग्राम नागदा बावडिया जिला देवास 3.आरोपी अकरम पिता अजीज शाह 30 साल निवासी संजयनगर देवास 4.जुनैद शेख पिता हुसैन शेख उम्र 30 साल निवासी मस्जिद के पास पालनगर नागदा जिला देवास को गिरफ्तार किया । उक्त घटना पर से थाना तेजाजीनगर पर अपराध क्रमांक 539/2020 धारा 4,6,9 म.प्र. गौ वंश वध प्रतिषेध अधि 2004 ,11 पशुओ के प्रति क्रुरता का निवारण अधि.1960 तथा अपराध क्रमांक 540/2020 धारा 4,6,9 म.प्र. गौ वंश वध प्रतिषेध अधि 2004 ,11 पशुओ के प्रति क्रुरता का निवारण अधि.1960 का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है । प्रकरण में गिरफ्तारशुदा आरोपियान से घटना में संलिप्त अन्य व्यक्तियों के संबंध में पुछताछ जारी है ।

            उक्त कार्यवाही मे आरोपियो को पकङने में वरिष्ट अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आर.एन.एस भदौरिया , उनि अभिरुची कन्नौजिया ,प्रआर 254 विनोदसिंह , आर. अखिलेश भदौरिया , आर. गोविंदा गाडगे , आर. धर्मेन्द्र गोस्वामी , आर यशवंत भाटी की सराहनीय भूमिका रही ।





No comments:

Post a Comment