· 08 वर्ष से फरार चल रह थे आरोपी।
इंदौर -दिनांक 28 अक्टूबर 2020- पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा म0प्र0 विधानसभा उपचुनाव को दृष्टिगत रखते हुये फरार तथा स्थाई वारण्टियों की धरपकड़ हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्श में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गुरूप्रसाद पाराशर द्वारा क्राईम ब्रांच की टीम को फरार तथा स्थाई वारण्टियों के संबंध में सूचना संकलित कर उनकी धरपकड़ करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये।
इसी अनुक्रम में फरार स्थाई वारण्टियों की पतारसी के दौरान क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को सूचना मिली थी कि थाना धामनोद जिला धार के प्रकरणों में फरार कुछ आरोपी इंदौर में रह रहे हैं जिनके विरुद्ध प्रथम सत्र न्यायाधीश, धरमपुरी के द्वारा स्थाई वारण्ट जारी किये गये हैं। पतारसी करते हुये क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम ने फरार स्थायी वारण्टी फ़िरोज खान पिता गफ्फार खान उम्र 30 वर्ष निवासी राजीव नगर खजराना इंदौर, थाना धामनोद जिला धार के प्रकरण क्रमांक 831/13 धारा 279, 337, 304 ए मामले में विगत 07 वर्षो से फरार होने पर क्राइम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा पकड़ा गया।
इसी प्रकार एक अन्य मामले में थाना धामनोद के प्रकरण क्रमांक 1178/12 धारा 379, 517 भादवि के मामले में फरार आरोपी स्थायी वारण्टी हरिसिंह पिता गजराज उम्र 32 वर्ष निवासी पीलूखेड़ी थाना शमशाबाद विदिशा हाल निवासी संजीवनी नगर थाना खजराना इंदौर को पकड़ा। आरोपी पूर्व में उपरोक्त मामले में 25 दिन जेल रहा था किंतु जमानत के बाद पेशी पर उपस्थित नहीं होता था जोकि लगभह 8 वर्ष से फरार था।
दोनों आरोपियों को अग्रिम कार्यवाही
हेतु थाना धामनोद जिला धार पुलिस के सुपुर्द किया गया है।
No comments:
Post a Comment