Friday, October 23, 2020

दो पहिया वाहन चोरी करनें वालें 6 शातिर वाहन चोर, पुलिस थाना जूनी इन्दौर की गिरफ्त में। जिसमें 3 नाबालिग भी शामिल।

·        आरोपियों के कब्जें से चोरी की 6 दो पहिया वाहन जप्त ।

 ·        आरोपी वाहन चोरी कर ले जाते थे एवं जहां पेट्रोल खतम हो जाता था वही पर खडी करके वहां से चले जाते थे ।

 

इन्दौर दिनांक 23 अक्टूबर 2020 - शहर में वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगानें तथा इनमें लिप्त आरोपियों की पतारसी कर, माल मश्रुका जप्त कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन श्री योगेश देशमुख एवं पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र के द्वारा दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री  महेश चंद जैन  व अति पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-01 श्री राजेश व्यास के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इन्दौर श्री  दीषेश अग्रवाल के द्वारा पुलिस थाना जूनी इन्दौर की पुलिस टीम का गठन कर समुचित दिशा निर्देश दियें।

 

            उक्त निर्देशों का पालन करते हुए पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा  क्षेत्र में वाहन चोरी की वारदातों पर कड़ी नजर रखी जा रही थी ।इसी अनुक्रम में टीम द्वारा मुखबिर तंत्र से प्राप्त सूचना के आधार पर दो पहिया वाहन चोरी करने वाले शातिर गैंग के *आरोपी 1. संतोष पिता जगदीश चौहान उम्र 29 साल  निवासी अहिर खेडी काकड द्वारकापुरी इन्दौर ,2. चंदन पिता शंकर गोयले उम्र 27 साल निवासी 355 बाल्दा कालोनी इन्दौर, 3. विजय पिता राजू भवरे उम्र  20 साल  निवासी 601 नंदन नगर गंगा आलापुरा नग्गो आपा का मकान इन्दौर को को इनके तीन नाबालिग साथियों सहित गिरफ्त में लिया गया। जिनके कब्जे से 6 दोपहिया वाहन बरामद करनें मे सफलता प्राप्त की है।

 

           पुलिस टीम द्वारा आरोपीयानों के कब्जे से  4 एक्टिवा गाडी MP09UF6844, MP09SP0542, MP09SK0401, MP09UD0859,  1 स्कुटी MP09SJ7361  एवं 1 मोसा हीरो होन्डा एच एफ डिलक्स MP09VS1592  कुल  6 वाहन जप्त किये । पुलिस टीम द्वारा थाना  जूनी इन्दौर  के अपराध क्रमांक 476/20, 467/20, 473/20, 354/20, 425/20, 355/20  धारा 379  भादवि का मश्रुका होने से जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से अन्य वारदातों आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

 

            उक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जूनी इन्दौर  निरीक्षक भरतसिंह ठाकुर , सहा उपनिरी. कोमलराम मालवीय, सहा. उप निरी. एमरकस टोप्पो , प्रआर. 2742 अनारसिंह,  प्रआर. 138 सतीष गौड,   आर. 1105 शैलेन्द्र,  आर. 2429 विनीत, आर. 1405 ‍विजय की सराहनीय भूमिका रही।




 

No comments:

Post a Comment