Tuesday, October 13, 2020

आई पी एल का सट्टा खिलाने वाले 02 सटोरिये क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में। ★ cricketlive.in o cricket guru नामक एप्प के जरिये करते थे सट्टे का कारोबार।

 


           पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री हरिनारायणाचारी मिश्र इंदौर (शहर) द्वारा आईपीएल मैचों पर अवैध सट्टे का कारोबार करने वाले बदमाशों की धरपकड़ करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इंदौर श्री सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्राँच श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा जुआ सट्टा पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु क्राईम ब्रांच की टीमों के प्रभारियों को समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।

            क्राईम ब्राँच इंदौर की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना कनाड़िया क्षेत्र मे जी 9 प्रापर्टी ब्रोकर आफिस के पास कुछ लोग रायल चैलेंजर बैंगलोर विरुद्ध कोलकाता नाईट राईडर्स के बीच हुये आईपीएल मैच पर हार जीत का दाव लगाकर सट्टे का अवैध कारोबार कर रहे हैं। थाना क्राईम ब्रांच एवं थाना कनाडिया की संयुक्त टीम ने कनाड़िया रोड जी 9 प्रापर्टी ब्रोकर आफिस के सामने से घेराबंदी कर 1. गणेश पिता मुकेश चौधरी उम्र 28 साल निवासी 71 पिपलियाहाना तिलकनगर इंदौर 2. संजय उर्फ जगन पिता देवीलाल परमार जाति दर्जी उम्र 34 साल निवासी 284 आलोक नगर इंदौर को पकड़ा  जिनके पास से आई पी एल क्रिकेट मैच RCB vs KKR के खिलाङियो के संबंध में रन बनाने तथा टीमों के हार जीत के भाव व अन्य हिसाब किताब के दस्तावेज मिले। तस्दीक करने पर पाया कि आरोपीगण  cricketlive.in और cricket guru  नाम की application अपने Mobile में download

आरोपी संजय रियल स्टेट प्रापर्टी ब्रोकर का काम करता है। आरोपी पूर्व में जुआ खेलता था जिसने बताया कि जुए में पैसे हारने पर उस पर दो लाख रु. का कर्जा हो गया था जिसे वह चुका नहीं पा रहा था इस कारण वह आईपीएल मे सट्टे का व्यापार कर मुनाफा करने की जुगत में था। आरोपी गणेश कमीशन पर सट्टे में पैसा लगाने वाले ग्राहक आरोपी संजय तक लाता था जिसे 200 रुपये प्रति ग्राहक कमीशन मिलता था। आरोपियों के विरुद्ध थाना कनाड़िया मे अपराध क्रमांक 458/20 धारा पब्लिक गेंबलिंग एक्ट 4क के तहत पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया है। आरेपियों से सट्टे के संबंध में अन्य लोगों के सुराग मिले है जिन पर शीघ्र ही

  




No comments:

Post a Comment