·
आऱोपी के पास से 19
ग्राम ब्राउन शुगर जप्त की गयी, जिसकी
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 4 लाख रूपये है ।
·
आरोपी ब्राउन शुगर की तस्करी कर
राजस्थान से इन्दौर आकर करता था सप्लाई ।*
इंदौर-दिनांक
23 सितंबर 2020- इन्दौर शहर में अपराध व अपराधियो पर
नियंत्रण हेतु श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक
इन्दौर (शहर ) श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा मादक पदार्थों की अवैध
बिक्री पर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये थे । उक्त निर्देशो के तारतम्य
में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय), इन्दौर श्री
सूरज वर्मा, द्वारा
अति. पुलिस अधीक्षक (क्राईम), इन्दौर श्री राजेश दण्डोतिया को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने एवं
आरोपियों की पतारसी हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये ।
उक्त निर्देशों के पालन में अपराध शाखा इन्दौर
को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक दुबला पतला व्यक्ति जिसने काली पेन्ट एवं
सफेद शर्ट पहनी हुई है, कोहिनूर पानी की टंकी के पास, सर्विस
रोड, इन्दौर पर छोटी छोटी पुडिया में अवैध रूप से ब्राउन सुगर बेच रहा है
। तत्पश्चात बिना देरी किये अपराध शाखा इन्दौर एवं थाना आजाद नगर की टीम मुखबिर के
द्वारा बतायी जगह पर पहुँचकर हमराही फोर्स की मदद से उक्त संदिग्ध व्यक्ति को पकडा
गया । जिसका नाम पता पूँछने पर अपना नाम मो. शरीफ पिता इमामी बक्श, उम्र
26 वर्ष निवासी ग्राम बाल्ता, जिला झालावाड, राजस्थान
का होना बताया । संदिग्ध से पूँछा कि यहाँ क्यों खडे हो तो वह व्यक्ति कभी कुछ कभी
कुछ बताने लगा । इस पर संदिग्ध से सख्ती से पूँछताँछ कर, तलाशी
लिये जाने पर उसके पेन्ट की दाहिने जेब में एक सफेद रंग की प्लास्टिक की पुडिया मे
सफेद रंग का पाउडर रखा मिला । जिसे खोलकर देखने एवं पंचान द्वारा सूघने एवं चखने
पर उक्त पदार्थ ब्राउन शुगर जैसा लगा । तत्पश्चात संदिग्ध व्यक्ति मो. शरीफ से
पाउडर के बारे में पूँछने पर उक्त पुडिया में ब्राउन सुगर होना स्वीकार किया गया ।
जिस पर से
संदिग्ध व्यक्ति को पकडा जाकर थाना आजाद नगर इन्दौर में अप. क्रं. 0532/2020
धारा 8, 21 स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 का
पंजीबद्ध किया गया । आरोपी के पास से 19 ग्राम ब्राउन
शुगर जप्त की गयी, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 4
लाख रूपये है ।
आरोपीः मोहम्मद शरीफ नि. ग्राम बाल्ता, जिला
झालावाड, राजस्थान,
आरोपी का पुलिस
रिमाण्ड लिया जाकर विस्तृत पूँछताँछ की जाएगी, जिससे पता किया
जा सके कि उसके द्वारा पूर्व में कहाँ
कहाँ ब्राउन सुगर की सप्लाई की गई एवं उसके साथ और कौन कौन व्यक्ति ब्राउन शुगर की
अवैध तस्करी में शामिल हैं ।
No comments:
Post a Comment