Monday, September 7, 2020

“शांति से रहो अन्यथा झेलो रासुका” अभियान के तहत, सदरबाजार क्षेत्र का बदमाश रासुका में निरूद्ध

 


इंदौर - दिनांक 07 सितम्बर 2020- वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जिले के बदमाशों की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु दिए गए निर्देशो के अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर (पश्चिम) श्री महेश चंद जैन द्वारा थानास्तर पर आपराधिक रिकार्ड एवं बदमाशों की सक्रियता के आधार पर रिकार्ड छंटवा कर सभी बदमाशों को सचेत कराया गया था कि वे अपनी आपराधिक गतिविधियां बंद कर शांतिप्रिय नागरिक की तरह अपना जीवन यापन करे । यदि किसी बदमाश ने कोई वारदात की या करने की कोशिश की तो उसके विरूद्ध अपराध तो पंजीबद्ध किया ही जावेगा उसके विरूद्ध रासुका के तहत कार्यवाही भी की जावेगी । इस हेतु जिला इंदौर (पश्चिम) मे शांति से रहो अन्यथा झेलो रासुकाअभियान प्रारंभ किया गया जिसके तहत ऐसे बदमाश जो शहर में कही भी अपराध करते है उसके विरूद्ध उक्त अभियान के अंतर्गत रासुका की कार्यवाही भी सतत की जा रही है ।

               

                थाना सदरबाजार क्षेत्र का बदमाश जावेद अंडेलवाला पिता अनवर उर्फ अलबर्ट निवासी 96ध्2 जूनारिसाला इंदौर जिसके विरूद्ध हत्या का प्रयास, चाकूबाजी, अडीबाजी, लडाई झगडा मारपीट आदि सहित कुल 17 अपराध पंजीबद्ध है । उक्त बदमाश द्धारा दिनांक 03.09.2020 को सिकंदराबाद कालोनी में तलवार से वार कर मुन्ना उर्फ अरबाज को प्राण घातक चोट पहुचांई थी जिस पर उक्त बदमाश के विरूद्ध थाना सदर बाजार पर अपराध धारा 307 भादवि का पंजीयन कर अनुसंधान में लिया गया था ।

      उक्त बदमाश द्वारा समझाईस के उपरांत भी आपराधिक घटना कारित की जाने के फलस्वरूप बदमाश के विरूद्ध शांति से रहो अन्यथा झेलो रासुकाअभियान के तहत पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर (पश्चिम) के प्रतिवेदन पर जिला दंडाधिकारी जिला इंदौर द्वारा रासुका के अंतर्गत निरोध आदेश जारी किया गया है बदमाश को थाना सदर बाजार द्वारा गिरफतार किया जाकर जिला जेल इंदौर दाखिल कराया गया है 

                उक्त बदमाश का रासुका प्रकरण तैयार करने एवं उसकी गिरफतारी मे मुख्य भूमिका निभाने वाले निरीक्षक श्री अजयकुमार वर्मा थाना प्रभारी सदरबाजार, प्र.आर. नरेन्द्र मिश्रा, आर.सुधीर, आर.रवि, आर. शिवराज व आर. बृजेन्द्र को पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर (पश्चिम) श्री महेश चंद जैन द्वारा पुरस्कृत किया जा रहा है ।




No comments:

Post a Comment