Friday, September 18, 2020

· युवा पीढी को नशे की लत में धकेलने वाले तीन आरोपी इन्दौर पुलिस की गिरफत में, आरोपियों से बडी तादाद में नशे की गोलियां बरामद ।

·        आरोपियों से लगभग 36,000 अल्प्राजोलम टेबलेट कीमती करीब साढे तीन लाख की जब्त ।

 

इंदौर - दिनांक 18 सितंबर 2020-  पुलिस महानिरीक्षक महोदय इंदौर जोन इंदौर श्री विवेक शर्मा द्वारा इन्दौर शहर में  नशीली दवाइयों का व्यापार करने वाले व नशाखोरों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर कडी कार्यवाही किये जाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देर्शित किया गया था

                इसी तारतम्य में पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय इन्दौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक महोदय पश्चिम श्री महेश चंद जैन द्वारा अति.पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष खत्री व नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री पुनीत गेहलोद के नेत्रत्व में कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर को निर्देशित किया गया था।

                   दिनांक 18.09.2020 को थाना प्रभारी चन्दन नगर श्री योगेश सिंह तोमर को जरिये मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि सिरपुर तालाब की पाल दरगाह के सामने मेन रोड पर बडी तादाद में नशे की अल्प्राजोलम टेबलेट की डिलिवरी देने हेतु तीन व्यक्ति खडे हैं व किसी का इंतजार कर रहे हैं सूचना पर त्वरित एक्शन लेते हुए तत्काल पुलिस टीम गठित की गई जैसे ही पुलिस टीम मुखबिर द्वारा बताये  गये स्थान पर पहुंची तो तीनो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे जिन्हें रोका गया व विधिक प्रावधानों का पालन करते हुए तलाशी ली गई तो तीनों व्यक्तियों से सफेद कलर के तीन प्लाष्टिक के झोले मिले जिन्हें चैक करने पर झोलों में भारी मात्रा में अल्प्राजोलम टेबलेट भरी पाई गईं । टेबलेटस की गिनती किये जाने पर करीब 36,000 अल्प्राजोलम की टेबलेटस पाई गईं । नशे के कारोबार में उक्त टेबलेटस की कीमत करीब साढे तीन लाख रूपये है तीनों व्यक्तियों से नाम पता पूछते उन्होंने अपना नाम वाजिद पिता सादीक शेख उम्र 26 साल निवासी जूनापीठा खजूरी बाजार इन्दौर, लक्ष्मीनारायण पिता कालूराम पाल उम्र 48 साल निवासी ग्राम पुरापोसल थाना केंट गुना हाल गणेश नगर गुना व जितेन्द्र पिता नारायण किरार उम्र 50 साल निवासी जनकपुरी एबी रोड गोल पहाडिया थाना जनकगंज ग्वालियर का होना बताया

 

                   तीनों आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए टेबलेटस को जब्त कर उन्हें गिरफतार कर लिया गया आरोपियों का पुलिस रिमांड लेकर अल्प्राजोलम टेबलेटस के स्रोत के संबंध में पूछताछ की जा रही है।                 

       आरोपी वाजिद के विरूद्ध थाना सदर बाजार, जूनी इन्दौर व अन्य थानों में झगडा, मारपीट व चोरी के 8 अपराध पूर्व से पंजीबद्ध होना पाये गये हैं । आरोपियों से पूछताछ के उपरान्त इस रैकेंट के और भी आरोपियों के जल्द ही पकडे जाने की सम्भावना है । वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भारी मात्रा में अल्प्राजोलम पकडने वाली टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूस्क्रत करने की घोषणा की गई है  

 

                      उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर, उनि विशाल यादव, उनि लोकेन्द्र सिंह खडेल, उनि सन्दीप पोरवाल,  प्रआर राजभान सिंह गौतम, आर होतम सिंह, आर कमलेश चावड़ा, आर नरेन्द्र सिंह तोमर,आर अभिषेक पंवार की सराहनीय भूमिका रही।




No comments:

Post a Comment