▪️ *आरोपियों को पुलिस ने भोपाल से किया गिरफ्तार*
▪️ *गिरोह का एक सदस्य धोखाधड़ी के एक केस में पूर्व से ही है, होशंगाबाद जेल में निरूद्ध*
इंदौर- दिनांक 12 सितंबर 2020- पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय शहर इन्दौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा थाना क्षेत्र के वाहन चोरी चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं इनमें संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। इस पर पुलिस अधीक्षक महोदय पश्चिम श्री महेशचंद जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास एवं नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इन्दौर श्री दीशेष अग्रवाल द्वारा थाना प्रभारी इंद्रेश त्रिपाठी को टीम बनाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे।
इस पर कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी भँवरकुंआ व्दारा टीम गठित की गई इसी दौरान दिनांक 13/02/2020 को थाना भँवरकुआ पर फरियादी चिंतामन पिता चर्तुभुज मकवाना ने रिपोर्ट किया कि एक व्यक्ति रोहित पिता रमेश वर्मा होंशंगाबाद को मारूति विटारा ब्रेजा कार क्रं. MP-09-WB-4635 को किराये से दी थी रोहित वर्मा मेरी कार को लेकर हडप लिया है रिपोर्ट से थाना भँवरकुंआ पर आरोपी के विरुद्ध अप.क्र. 100/2020 धारा 406 भा.द.वि. का पंजीबद्ध किया गया। विवेचना मे दिनांक 04/09/2020 को केन्द्रीय जेल होशंगाबाद से आरोपी का प्रोडक्शन वारण्ट जारी करा आरोपी रोहित वर्मा का पुलिस रिमांड लिया गया आरोपी से पूछताछ करते वताया गया कि आरोपी ने कार अपने दोस्त नीतेश को दी थी नीतेश की तलाश हेतु थाना प्रभारी भँवरकुआ द्वारा एक टीम गठित की गई टीम द्वारा आरोपी नीतेश की तलाश मे जिला छिंदवाडा मे दविश दी गई जहाँ से आरोपी के परिजनो से पता चला कि नीतेश भोपाल मे रहता है टीम द्वारा तुरंत भोपाल नीतेश के किराये के घर कटारा हिल्स पहुँच कर नीतेश द्वारा वताया कि मैने कार को कार मालिक चिंतामन मकवाना का फर्जी आधार कार्ड वनाकर दमोह मे एक सराफा कारोवारी को बेची है पुलिस टीम द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुये जिला दमोह मे पहुँच कर मयंक सोनी से पूछताछ की गई जिसने वताया कि कार को नीतेश निवासी भोपाल (चिंतामन मकवाना वनकर) और कृष्णमुरारी पाण्डेय निवासी सागर ने बेची थी बाद पुलिस टीम द्वारा मारूति विटारा ब्रेजा कार क्रं. MP-09-WB-4635 कीमति 11 लाख रूपये को मय दस्तवेजो के मौके से जप्त किया गया। आरोपियो रोहित वर्मा, तथा कृष्णमुरारी पाण्डेय को गिरफ्तार कर जेल पहुँचाया गया।ज्ञातव्य हो कि आरोपी रोहित वर्मा होशंगाबाद में नकली सोना गिरवी रखने के मामले पकड़ा गया था और धारा 420 ,120(b) IPC के मामले में बंद था।आरोपी नीतेश उर्फ मोन्टी सनोडिया का पुलिस रिमांड लिया जाकर पूछताछ जारी है।
उक्त कार्यवाही में पुलिस टीम के अधिकारी/कर्मचारी थाना प्रभारी भँवरकुंआ इंद्रेश त्रिपाठी व टीम उनि. राहुल अहिरवार आर.2951 अनिल, आर.2933 मनोज का विशेष योगदान रहा ।
No comments:
Post a Comment