Sunday, August 9, 2020

गांधी नगर पुलिस ने घर से गुमे नाबालिक बालक को चंद घण्टो मे तलाश कर परिजनो के किया सुपुर्द


इंदौर- दिनांक 09 अगस्त 2020-   पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर द्वारा शहर में नाबालिक बच्चो के गुमने व उनके अपहरण संबंधित  प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकता के आधार पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश इंदौर पुलिस को दिए गए हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेश चंद जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष खत्री के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक गांधीनगर सुश्री सौम्या जैन के दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा एक नाबालिक बच्चे को चंद घंटे में ढूंढ कर उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया है।
     
दिनांक 08/8/2020 को रात्रि 10/00 बजे फरियादीया सुरभी पति संजय राठौर जाति तेली 28 साल निवासी 115 कस्तुर नगर इन्दौर के व्दारा थाने पर सूचना दिया कि मेरा लड़का मंगेश उर्फ अर्पण पिता संजय राठौर का जो कि सुबह घर से बाहर खेलने का बोलकर गया था लेकिन अभी तक नही आया है । उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुऐ थाना प्रभारी संजय सिह बैस व्दारा तुरंत अपहर्त बालक के गुमने के संबध मे अपराध क्रमांक 288/2020 धारा 363 ताहि का पंजीबद्ध किया गया तथा उनि अनिल गौतम, आर. सुनील पाल व आऱ. अंकित की टीम बनाकर बालक मंगेश उर्फ अर्पण पिता संजय राठौर का फोटो लेकर रिश्तेदारियो, बालक के दोस्तो के पते व अन्य स्थानो पर तलाश करना शुरु किया ।

अपहर्त बालक की तलाश करने के दौरान पुलिस टीम को बालक के संबध मे मुखबीर से सुचना मिली की उक्त हुलिये का बालक अरविन्दो अस्पताल के पास ग्राम जाखियाँ तरफ भटकते हुऐ दिखा है । जो उक्त टीम व्दारा शीघ्र ग्राम जाखियाँ पहुचकर बालक की तलाश की तो बालक मंगेश उर्फ अपर्ण भटकते हुऐ मिला जिसे मौके पर समझाईश देकर थाने पर लेकर आये तथा विधि पूर्वक पूछताछ कर परिजनो के सुपुर्द किया । पुलिस की त्वरित कार्यवाही से संतुष्ट होकर नाबालिक के परिजनों ने इंदौर पुलिस को धन्यवाद दिया गया

उक्त उल्लेखनीय कार्य मे थाना प्रभारी संजय सिह बैस, उनि अनिल गौतम, आर. सुनील पाल व आऱ. अंकित का अहम योगदान रहा ।

No comments:

Post a Comment