Wednesday, August 5, 2020

*अवैध कॉलोनी के धोकाधड़ी के प्रकरण में फरार व 5000/- का इनामी आरोपी, पुलिस थाना खजराना की गिरफ्त में*



 *बदमाश के विरुद्ध पूर्व में धोखाधड़ी जैसी कई विभिन्न धाराओं के प्रकरण हैं पंजीबद्ध* 

*इंदौर -दिनांक 05 अगस्त 2020-* दिनांक  11 नवंबर 2019 को  फरियादी जी डी एस  गुड़िया निवासी 1013 सुदामा नगर इंदौर की रिपोर्ट पर से थाना हाजा पर. अपराध क्रमांक 1162/19 धारा420,467,468,471,34,120 B  ता हिं 292 सी 292 डी नगर पालिका एक्ट का कायम किया गया था जिसमें आरोपी द्वारा नगर पालिका निगम नियमों का उल्लंघन कर अवैध कॉलोनी का निर्माण किया गया था अपराध सदर में पूर्व में यूनुस पिता युसूफ खान निवासी कोयला बाखल इंदौर को दिनांक 30 दिसंबर 2019 को गिरफ्तार कर लिया गया था दूसरे अपराधी की तलाश पुलिस द्वारा सतत की जा रही थी|

श्रीमान पुलिस महा निरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर (शहर ) द्वारा शहर में फरार आरोपी की धरपकड़ हेतु सतत अभियान चलाए जा रहे है इसी तारतम्य में पुलिस  अधीक्षक पूर्व श्री विजय खत्री एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व )श्री राजेश रघुवंशी के मार्गदर्शन में व नगर पुलिस अधीक्षक श्री एस के एस तोमर के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी खजराना श्री संतोष सिंह यादव द्वारा टीमों का गठन कर  लगातार धरपकड़ की जा रही थी प्रकरण सदर में   घोषित 5000/- के इनामी बदमाश के लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही थी|

 दिनांक 05 अगस्त 2020 को  मुखबिर से सूचना मिली की थाना हाजा   के अपराध में फरार  5000/- का इनामी  *बदमाश युसूफ पिता नवाब शाह निवासी बाबा फरीद नगर  खजराना इंदौर* का उसके घर पर आया हुआ है
 सूचना पर विश्वास कर थाना प्रभारी द्वारा तत्काल टीम का गठन किया गया व मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर दबिश देकर उक्त आरोपी को पकड़ा गया खजराना पुलिस के प्रयास द्वारा सफलता प्राप्त हुई है|

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी खजराना श्री संतोष सिंह यादव एवं    एसआई  चैन सिंह चौहान आरक्षक  पंकज आरक्षक संजय  सराहनीय भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment